/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Neeraj-Chopra-Diamond-League-doha-90m-best-throw.webp)
हाइलाइट्स
नीरज चोपड़ा का बेस्ट थ्रो
डायमंड लीग में नीरज का रिकॉर्ड
नीरज चोपड़ा ने फेंका 90.23 मीटर भाला
Neeraj Chopra Diamond League: भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपने करियर में अब तक का बेस्ट थ्रो किया। दोहा में चल रही डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने तीसरी ही कोशिश में 90.23 मीटर का थ्रो किया।
https://twitter.com/PiyushGoyal/status/1923447211179860413
नीरज ने पहली बार फेंका 90.23 मीटर का थ्रो
भारत के स्टार जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 90.23 मीटर का थ्रो किया और दूसरे नंबर पर रहे। ये पहली बार है जब नीरज ने 90 मीटर का आंकड़ा पार किया है, जो एक रिकॉर्ड है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Neeraj-Chopra-Diamond-League-best-throw-240x300.webp)
नीरज का पिछला बेस्ट प्रदर्शन 89.94 मीटर
नीरज के लिए ये मुकाबला खास इसलिए भी रहा क्योंकि उन्होंने अपने करियर में पहली बार 90 मीटर से ज्यादा का थ्रो किया। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर था, जो उन्होंने 2022 में स्टॉकहोम डायमंड लीग में किया था।
जर्मनी के जूलियन वेबर पहले नंबर पर
इस मुकाबले में जर्मनी के जूलियन वेबर ने छठे और आखिरी अटेम्प्ट में 91.06 मीटर का थ्रो करके पहले नंबर पर रहे। नीरज चोपड़ा ने तीसरे प्रयास में अपना बेस्ट थ्रो (90.23 मीटर) फेंका। डायमंड लीग के नियमों के अनुसार पहले स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 8 अंक, दूसरे को 7 अंक और तीसरे को 6 अंक मिलते हैं। इस तरह नीरज को 7 और वेबर को 8 अंक मिले।
नीरज चोपड़ा के सभी थ्रो
पहला प्रयास - 88.44 मीटर
दूसरा प्रयास - फाउल
तीसरा प्रयास - 90.23 मीटर (बेस्ट थ्रो)
चौथा प्रयास - 80.56 मीटर
पांचवां प्रयास - फाउल
छठा प्रयास - 88.20 मीटर
8वें नंबर पर किशोर जेना, पाकिस्तान के नदीम नहीं खेले
नीरज चोपड़ा के अलावा भारत के किशोर जेना ने भी इस मुकाबले में हिस्सा लिया था। वे 8वें नंबर पर रहे। पेरिस ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट पाकिस्तान के अरशद नदीम इस लीग में नहीं खेले।
सितंबर में होगा डायमंड लीग का फाइनल
डायमंड लीग 2025 का फाइनल 27-28 सितंबर को ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड) में होगा। इसमें बेस्ट एथलीट हिस्सा लेंगे और विजेता को डायमंड ट्रॉफी मिलेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें