Advertisment

नीमच में पथराव मामला: पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों पर की FIR, तस्कर आरोपी की गिरफ्तारी पर भीड़ ने किया था घेराव

Neemuch Stone Pelting Case: मध्यप्रदेश के नीमच में पथराव मामले में पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों पर की FIR, तस्कर आरोपी की गिरफ्तारी पर भीड़ ने किया था घेराव

author-image
BP Shrivastava
Neemuch Stone Pelting Case

Neemuch Stone Pelting Case: मध्यप्रदेश के नीमच में पुलिस पर पथराव मामले में पुलिस ने शुक्रवार, 24 जनवरी को बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1882769837287788685

जानकारी के मुताबिक, नीमच में तस्करी के आरोपी की गिरफ्तारी पर लोगों ने विरोध जताया था और इसी दौरान पुलिस का घेराव कर पथराव किया था। जवाब में पुलिस ने भी टियर गैस फायरिंग की थी। अब पुलिस ने उस मामले में कार्रवाई की है।

[caption id="attachment_744278" align="alignnone" width="902"]publive-image मध्यप्रदेश के नीमच में गत दिवस भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया था।[/caption]

पुलिस को 7 घंटे बनाया था बंधक

नीमच में बुधवार, 22 जनवरी को ग्रामीणों ने पुलिस टीम को सात घंटे तक बंधक बनाकर रखा। पुलिस फोर्स ने अपने साथी पुलिसकर्मियों और वाहन को निकालना चाहा तो लोगों ने पथराव कर दिया था।

Advertisment

बड़े मुश्किल से निकल पाई थी पुलिस

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया। साथ ही आंसू गैस के गोले छोड़े थे। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से अपने साथियों और दो गाड़ियों को मौके से निकाल पाया था। एएसपी नवल सिंह सिसोदिया के अनुसार, वाहनों को निकालने के दौरान विवाद हुआ। लोगों ने कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयत्न किया था।

कुछ पुलिसकर्मी हुए घायल
एएसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया था कि ग्रामीणों ने पथराव भी किया था। जिसमें कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक मामला नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के चौकड़ी गांव का है। बुधवार, 22 जनवरी को दोपहर करीब 4 बजे पुलिस टीम तस्करी मामले की जांच के लिए आरोपी नीलेश को उसके गांव लेकर पहुंची थी, जिसे लोगों ने घेर लिया था। ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ियों के सामने बुलडोजर खड़ा कर दिया था।

Advertisment

बता दें सिंगोली थाना पुलिस ने दो दिन पहले यानी सोमवार, 20 जनवरी की रात चौकड़ी गांव के नीलेश (24) पिता श्यामलाल को 54.3 किग्रा डोडाचूरा के साथ अरेस्ट किया था।

ये भी पढ़ें:  बैतूल में स्कूल बस हादसा: प्रगति स्कूल की बस निमनवाड़ा गांव के पास पलटी, 30 बच्चे घायल, 8 की हालत गंभीर

ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया आरोप

लोगों ने आरोप लगाया कि युवक नीलेश के पास से 30 किलो अवैध मादक पदार्थ था। पुलिस ने उसकी मात्रा 54 किलो बताई। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस युवक को झूठे केस में फंसा रही है। तस्करी के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।

Advertisment

ग्वालियर में 5वीं मंजिल से युवती की गिरकर मौत: पिता का आरोप- कॉन्स्टेबल दामाद ने बेटी को बालकनी से फेंका

Gwalior Police

Gwalior Police: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कॉन्स्टेबल की पत्नी की 5वीं मंजिल से गिरकर जान चली गई। घटना गुरुवार शाम की है। महिला को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया। युवती के पिता ने दामाद पर मर्डर का आरोप लगाया है। मृतक युवती के पिता ने कहा कि कॉन्स्टेबल दामाद ने बेटी को बालकनी से जानबूझ कर फेंका। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Neemuch Stone Pelting Case Neemuch FIR MP News Neemuch News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें