रिपोर्ट- कमलेश सारडा
MP News: नीमच पुलिस ने ऑललाइन ठगी करने वाले गिरोह के आठ आरोपियों का दबोच लिया है। पुलिस ने उनके पास से 11 लाख रुपए ज्यादा कैश और ठगी में इस्तेमाल होने वाला सामान भी जब्त किया है।
नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि टेलीग्राम एप के माध्यम से लोगों से ठगी करने वाले इंटरनेशनल गिरोह से जुड़े 8 आरोपियों को जोधपुर और जयपुर से गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से 11,18,610 रुपए कैश सहित विभिन्न बैंकों के 44 एटीएम कार्ड समेत ऑनलाइन ठगी में इस्तेमाल सामान जब्त किया है।
मामले में 10 दिन पहले हुई FIR
पुलिस ने बताया कि रेलवे हॉस्पिटल के पास शक्ति नगर बघाना के रहने वाले पियूष कुमार पथरोड ने 24 अक्टूबर को ठगी की शिकायत की थी। जिसमें बताया था कि जयपुर में रहने वाले परिचित निखिल राव और शुभम ने नया धंधा खोलने के लिए एक नये खाते की जरूरत है। इसके बाद यूको बैंक में खाता खुलवाकर उसकी पासबुक, एटीएम तथा उस खाते से लिंक की गई की गई नई मोबाइल नंबर की सिम भी उन्हें दे दी।
इसके बाद बैंक से मुझे पता चला की आपके खाते से निखिल और शुभम द्वारा अवैध लेनदेन किया गया है। जिसके चलते किसी एजेंसी द्वार होल्ड लगा दिया गया है। साथ ही पता चला की खाते से फ्रॉड किया जा रहा है। पुलिस में एफआईआर करने के बाद कार्रवाई की (MP News) गई।
इस तरह आरोपियों तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने शुरुआत में जोधपुर निवासी मनीष विश्नोई और जयपुर के रहने वाले शुभम भट्ट को हिरासत में लिया। जिसके बाद मामले की कड़ियां खुलती गईं और पुलिस ने 8 आठ आरोपियों का गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि मनीष द्वारा शुभम को इस तरह बैंक खाता खुलवाने पर 25 हजार रुपए मिलते थे। मनीष ने यह भी बताया कि मैं एवं मेरे अन्य साथी विनोद विश्नोई, सुन्दर उर्फ सुरेन्द विश्नोई, मुकेश विश्नोई, तरूण व्यास, भुपेन्द्र सिंह, एक नाबालिग और अन्य साथी इस तरह फर्जी बैंक खाते खुलवाते थे। इन खातों में फॉरेक्स मनी एक्सचेंज के ऑफिस में विदेश में बैठे संचालक द्वारा टेलीग्राम एप के माध्यम से भोले-भाले लोगों को कम समय में अधिक मुनाफा देने का लालच देकर इन्वेस्टमेन्ट कराने हेतु राशि जमा करवाई जाती (MP News)थी।
बरामद कैश और सामग्री
कैश 11 लाख 18 हजार 610 (11,18,610) रुपए सहित विभिन्न बैंकों के 44 एटीएम कार्ड, 10 चेकबुक, 12 पासबुक, 03 सीपीयू, 01 लेपटॉप, 28 मोबाइल, 02 एटीएम स्वैप मशीन, 08 सीम कार्ड सहित विभिन्न बैंकों की एटीएम डिस्पेंसर नगदी जमा स्लिप।
गिरफ्तार आरोपी
- मनीष विश्नोई पुत्र पुनाराम (21) निवासी साहू की ढाणी ग्राम हिंगोली थाना भोपालगढ़ जिला जोधपुर (राजस्थान)।
- शुभम भट्ट (30) पुत्र मधुसुदन निवासी- 50/397 सेक्टर 05 प्रतापनगर सांगानेर जयपुर (राजस्थान)।
- तरूण व्यास उर्फ कालु (21) पुत्र मुकेश निवासी- बनियावाड़ा बुड़डी गली जालोरी गेट के अंदर जोधपुर हा.मु. तापी बावडी खांडा पल्सा बालाजी मंदिर के सामने जोधपुर (राजस्थान)।
- भुपेंद्रसिंह राजपूत (21) पुत्र मुल्तानसिंह निवासी- लोडता हरिदासोता चामु तहसील सेखाला जिला जोधपुर (राजस्थान)।
- विनोद विश्नोई (20) पुत्र सुखराम निवासी- पडीयाल जिला फलोदी (राजस्थान)।
- मुकेश पिता देवाराम विश्नोई उम्र 25 साल निवासी जोजीयाली जिला जोधपुर (राज.)
- सुंदर विश्नोई उर्फ सुरेंद्र (19) पुत्र अरविंद निवासी- ग्राम जाम्बा तहसील बाप जिला जोधपुर (राजस्थान)।
- नाबालिग आरोपी: निखिल राव भोसले (07) पुत्र गोपाल राव, निवासी- सरदार मोहल्ला नीमच सिटी (मध्यप्रदेश)
- इस मामले में अभी 8-9 आरोपी फरार हैं।
इस पुलिस टीम ने दिया अंजाम
इस कार्रवाई (MP News) को थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक विजय सागरिया, प्रभारी सायबर सेल प्रआर प्रदीप शिन्दे, प्रधान आरक्षक आदित्य गौड (सायबर सेल), प्रधान आरक्षक सौरभसिंह सेंगर (थाना जीरन), प्रधान आरक्षक देवीलाल डिगा, आरक्षक लखन प्रतापसिंह (सायबर सेल), आरक्षक कुलदीप सिंह (सायबर सेल), आरक्षक राहुल चंदेल, आरक्षक ओमप्रकाश पारगी ने अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें: बिजली को पोल खड़ा करते समय फैला करंट: देवास में एक कर्मचारी की मौत, रहवासी लगातार कर रहे थे शिकायत