/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Neemuch-News.webp)
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट
Neemuch News: मध्य प्रदेश के नीमच से हड़कंप मचा देने वाला मामला सामने आया है, जहां जिला अस्पताल (District Hospital) में एक पहले जन्में 17 बच्चों के शरीर पर इंजेक्शन से फफोले आ गए। बच्चों को उल्टी और बुखार की भी शिकायत है। 6 बच्चों की हालत बेहद गंभीर होने की वजह से ICU में शिफ्ट किया गया है। बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल (Neemuch News) के शिशु वार्ड में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और अस्पताल के अधिकारी (Hospital Officials) मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया-बुझाया।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1839935568437768321
6 बच्चों को किया गया ICU में शिफ्ट
आपको बता दें कि 6 बच्चों की तबीयत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया है। वहीं 3 बच्चों के परिजन उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। बाकी के सभी बच्चे शिशु वार्ड में भर्ती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल सभी बच्चों की हालत सामान्य है। पुलिस ने एंटीबायोटिक इंजेक्शन (Antibiotic Injection) जब्त कर लिए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: National Lata Mangeshkar Award: उत्तम सिंह, KS चित्रा को मिलेगा राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान, जानें कितनी है प्राइस मनी
अचानक बिगड़ी मासूमों की तबीयत
जानकारी के मुताबिक, नीमच के जिला अस्पताल (District Hospital) के शिशु वार्ड में शुक्रवार रात करीब 8 बजे के बाद ड्यूटी पर आए नर्सिंग स्टाफ ने सभी 26 बच्चों को ठंड और कपकपी के लिए सेफ्ट्रिएक्सोन इंजेक्शन (Ceftriaxone Injection) लगाए थे।
इसके थोड़ी देर बाद ही कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। तबीयत बिगड़ने से वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलने पर ADM लक्ष्मी गामड़, SDM ममता खेड़े, सिविल सर्जन महेंद्र पाटिल, तहसीलदार संजय मालवीय और TI पुष्पा चौहान पुलिस (Neemuch News) बल के साथ पहुंचीं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/adbFSZan-Neemuch-News.webp)
ये खबर भी पढ़ें: तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे को नहीं मिली जमानत: HC ने खारिज की याचिका, गिरफ्तारी पर हुई थी प्रदेशभर में हड़ताल
जांच के बाद सामने आएगी सच्चाई
नीमच SDM लक्ष्मी गामड़ के मुताबिक, जिला अस्पताल के स्टाफ ने सेफ्ट्रिएक्सोन इंजेक्शन के 50 वायल का बॉक्स खोला था, जिसमें से बच्चों को इंजेक्शन लगाया था।
सभी बच्चों का जन्म एक दिन पहले हुआ है। बच्चों को ये एंटीबायोटिक इंजेक्शन (Antibiotic Injection) सुबह-शाम दिया जाता है। ऐसी आशंका है कि इंजेक्शन के नए बॉक्स में रखे वायल में गड़बड़ी हो सकती है। इंजेक्शन के सैंपल जांच के लिए लैब (Neemuch News) भेजे हैं, जांच के बाद ही कंफर्म हो पाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें