Advertisment

MP के नीमच में 8600 करोड़ की ड्रग नष्ट: डोडाचूरा, MD, स्मैक और गांजा समेत 78 टन ड्रग्स डिस्पोज, देखें नष्टीकरण का वीडियो

Neemuch Drug Disposal: MP के नीमच में 8600 करोड़ की ड्रग नष्ट: डोडाचूरा, MD, स्मैक और गांजा समेत 78 टन ड्रग्स डिस्पोज, देखें नष्टीकरण का वीडियो

author-image
Rohit Sahu
MP के नीमच में 8600 करोड़ की ड्रग नष्ट: डोडाचूरा, MD, स्मैक और गांजा समेत 78 टन ड्रग्स डिस्पोज, देखें नष्टीकरण का वीडियो

रिपोर्ट: कमलेश सारडा

Neemuch Drug Disposal: उज्जैन संभाग में केंद्र सरकार के ड्रग डिस्पोजल फखवाड़े के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। गुरुवार को नीमच में 8600 करोड़ की कीमत की ड्रग नष्ट की गई। जिसमें गांजा, डोडाचूरा, स्मैक, एमपी शामिल है। नष्ट किया गया ड्रग कुल 78 टन था। यह मादक पदार्थ बीते 1 साल से अधिक समय में विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किए गए थे। इनका नष्टीकरण नीमच स्थित अदित्य बिड़ला सीमेंट फैक्ट्री के खोर संयंत्र में किया गया।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1882364358774399280

रतलाम रेंज से सबसे ज्यादा मादक पदार्थ जब्त

इन मादक पदार्थों में से सबसे अधिक मात्रा रतलाम रेंज के नीमच और मंदसौर जिलों से जब्त की गई थी। जिसमें सबसे ज्यादा मात्रा डोडाचूरा की थी वहीं एमडी कम मात्रा में था। वहीं अफीम को अल्कलॉइड प्लांट में जमा कराया गया, जहां उसका उचित नष्टिकरण किया जाएगा।

मादक पदार्थ नष्टिकरण में प्रमुख अधिकारी मौजूद

publive-image

मादक पदार्थों के नष्टिकरण के दौरान उज्जैन जोन के आईजी उमेश जोगा, डीआईजी और कमेटी अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, डीआईजी नवनीत भसीन, एसपी नीमच अंकित जायसवाल और अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा रतलाम, मंदसौर, नीमच, देवास, उज्जैन, आगर मालवा, शाजापुर सहित विभिन्न जिलों के एसपी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और आदित्य बिड़ला के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: MP News: कब्जा कराने का काम शुरु कर दिया क्या..? Khargone पहुंचे Jitu Patwari तहसलीदार पर क्यों भड़के?

Advertisment
पूरी प्रोसेस की हुई रिकॉर्डिंग

publive-image

ड्रग डिस्पोजल फखवाड़े के तहत डिस्पोज की प्रोसेस की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। नष्टीकरण की प्रक्रिया की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी प्लांट में लगाए गए थे।

यह भी पढ़ें: MP News: कब्जा कराने का काम शुरु कर दिया क्या..? Khargone पहुंचे Jitu Patwari तहसलीदार पर क्यों भड़के?

Neemuch News illegal drugs Drugs Destroyed Khor Cement Plant Neemuch Drug Disposal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें