Advertisment

CRPF सब इंस्पेक्टर की दीक्षांत परेड: वर्दी में सीना तान कदमताल करते दिखे नौजवान, इनके करतब देख चौंक जाएंगे आप

Neemuch CRPF SI Parade: CRPF सब इंस्पेक्टर की दीक्षांत परेड, वर्दी में सीना तान कदमताल करते दिखे नौजवान, इनके करतब देख चौंक जाएंगे आप

author-image
Preetam Manjhi
Neemuch-CRPF-SI-Parade

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट

Neemuch CRPF SI Parade: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force ) की जन्मभूमि नीमच में 604 सब इंस्पेक्टरों की भव्य दीक्षांत परेड हुई। इस परेड में नौजवान सीना तान कर कदमताल करते हुए नजर आए।

Advertisment

आपको बता दें कि परेड (Neemuch CRPF SI Parade) में किसी नौजवान ने अपने मां-बाप का सपना पूरा किया, तो कोई खुद देश सेवा का जज्बा लिए वर्दी पहने गर्व से फूले नहीं समाया। परेड के सेंट्रल जोन अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार ने ली।

Neemuch-CRPF-SI-Parade

ADG अमित कुमार ने संबोधित करते हुए कही ये बात

सब इंस्पेक्टरों के 96 वें बेच की दीक्षांत परेड समारोह को ADG अमित कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि आज से ये नौजवान (Young Man) उस बल का हिस्सा बनने जा रहे हैं, जिसका अपना स्वर्णिम इतिहास है। यह सबसे ज्यादा भरोसेमंद बल है।

Neemuch-CRPF-SI-Parade<br />

ये खबर भी पढ़ें: अनुराग जैन बने MP के 35वें मुख्य सचिव: राजौरा का नाम चल रहा था आगे, ऐनवक्त पर इस वजह से जैन पर बनी सहमति

Advertisment

चुनोतियों से निपटने में बल की शानदार रही भूमिका

ADG अमित कुमार ने कहा कि आप पर अब देश की बुहत बड़ी जिम्मेदारी है। आतंकवाद, नक्सलवाद जैसी चुनोतियों से निपटने में बल की शानदार भूमिका रही है। इसके साथ ही उन्होंने सब इंस्पेक्टरों (Sub Inspectors) को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि जो कुछ सीखा उसे अपनाकर बल को नई बुलंदियों पर ले जाएं।

Neemuch-CRPF-SI-Parade<br />

नौजवानों को दिए गए पुरुस्कार

आपको बता दें कि परेड (Neemuch CRPF SI Parade) की शुरुआत में राष्ट्रध्वज और CRPF ध्वज के साथ सब इंस्पेक्टरों को सेंट्रल ट्रेनिंग कॉलेज के कमांडिंग ऑफिसर वेदप्रकाश ने राष्ट्रसेवा की शपथ दिलाई। इसके बाद सब इंस्पेक्टरों ने शानदार मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया। साथ ही मार्शल आर्ट, योगा, हैरतअंगेज करतबों का भी प्रदर्शन किया।

समारोह में IG संदीप दत्ता ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर ट्रेनिंग के दौरान विभिन्न गतिविधियों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले नव उपनिरीक्षकों को पुरुस्कार भी दिए गए।

Advertisment

Neemuch-CRPF-SI-Parade<br />

ये खबर भी पढ़ें: मानसून की आखिरी बारिश आज: भोपाल, इंदौर सहित 37 जिलों में बूंदाबांदी के आसार, जानें अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम

अंतिम दौर से गुजर रहा नक्सलवाद- CRPF अपर महानिदेशक

देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए चुनौती माने जाने वाले नक्सलवाद को लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) के सेंट्रल जोन अपर पुलिस महानिदेशक (Additional Director General of Police) अमित कुमार ने कहा कि नक्सलवाद अपने अंतिम दौर से गुजर रहा है, अब वह अंतिम पड़ाव की तरफ है।

किसी समय देश के विभिन्न राज्यों के लगभग 120 जिलों में नक्सलवाद एक्टिव रहा, जो अब 4-5 जिलों में सिमट गया है। ऐसा लगता है कि आने वाले डेढ़-दो सालों में नक्सलवाद देश से खत्म हो जाएगा और यह इतिहास का विषय बन जाएगा।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें