Advertisment

Neemuch Car Fire :चलती कार में लगी आग, चालक समेत अन्य लोगों ने कूदकर बचाई जान

नीमच। जिले के अडानी फैक्ट्री के ठीक सामने मुख्य मार्ग पर Neemuch Car Fire कार में आग लग गई। आग लगते ही कार धूं.धूं कर जलने लगी। मुख्य मार्ग पर कार में आग लगते ही लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी।

author-image
Bansal News
Neemuch Car Fire :चलती कार में लगी आग, चालक समेत अन्य लोगों ने कूदकर बचाई जान

नीमच। जिले के अडानी फैक्ट्री के ठीक सामने मुख्य मार्ग पर Neemuch Car Fire कार में आग लग गई। आग लगते ही कार धूं.धूं कर जलने लगी। मुख्य मार्ग पर कार में आग लगते ही लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी। बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ निवासी देवीलाल शिक्षक है और उनकी कार करीब 8 दिनों से नीमच में एक मैकेनिक के यहां रिपेयरिंग के लिए गई हुई थी। आज कार पूरी तरह से ठीक हो गई, तो कार मालिक सहित अन्य लोग कार को लेकर वापस प्रतापगढ़ लौट रहे थे। कार अडानी फैक्ट्री के पास पहुंची ही थी कि अचानक उसमेें आग लग गई। आग लगने के बाद कार सवार जल्दी ने नीचे उतारे और अपनी जान बचाई। कार में आगजनी की घटना शाॅर्ट सर्किट माना जा रहा है। गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानी नहीं हुई है।

Advertisment
Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi latest mp news in hindi Fire life driver moving car Neemuch Car Fire saved
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें