रिपोर्ट- कमलेश सारडा
Neemuch BJP Councillor Bribery: नीमच में भाजपा समर्थित वार्ड पार्षद किरण शर्मा पर एक कॉलोनाइजर से पांच लाख रुपये और एक भूखंड की अवैध मांग करने का गंभीर आरोप लगा है। कॉलोनी में आम रास्ते की भूमि को बगीचे में मिलाने की धमकी देकर पार्षद ने यह रिश्वत मांगी। इस मामले का खुलासा कॉलोनाइजर देवेंद्र माली ने सोमवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में किया।
रिकॉर्डिंग के साथ किए ये खुलासे
कॉलोनाइजर देवेंद्र माली ने मीडिया के सामने ऑडियो रिकार्डिंग और अन्य डॉक्यूमेंट भी दिखाए हैं। जिसमें पार्षद किरण शर्मा खुलकर पैसों और भूखंड की मांग करती हुई सुनाई दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने कॉलोनाइजर को धमकाते हुए कहा था कि “मेरे एक लैटर से सारे लीगल काम अनलीगल हो जाएंगे।” रिकार्डिंग में पार्षद ने अपनी सत्ता का भी जोरदार इस्तेमाल किया।
पार्षद ने आरोपों को नकारा
रिकॉर्डिंग के वायरल होने के बाद भाजपा पार्षद किरण शर्मा ने मीडिया के सामने अपनी सफाई पेश की और कहा कि रिकार्डिंग में जो आवाज सुनाई दे रही है, वह उनकी नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने न तो किसी से रिश्वत की मांग की है और न ही भूखंड मांगा है। बता दें वृंदावन कॉलोनी पूरी तरह से वैध कॉलोनी है, जिसे कॉलोनाइजर देवेंद्र माली ने नगरपालिका को 23 जुलाई 2019 में हैंडओवर कर दिया था। इसके बावजूद पार्षद किरण शर्मा की नजरें कॉलोनी के शेष रिक्त भूमि पर पड़ी हैं, जिसे वह बगीचे में मिलाने की धमकी दे रही थीं।
पार्षद की संपत्ति की जांच की मांग
कॉलोनाइजर ने इस बात की भी ओर इशारा किया कि किरण शर्मा की संपत्ति की जांच होनी चाहिए, क्योंकि उनके दो साल के कार्यकाल में कई बार अवैध तरीके से रिश्वत मांगी गई है। उन्होंने कहा कि पार्षद ने नगरपालिका में अपनी पहुंच का गलत इस्तेमाल किया और कई निर्माण कार्यों में कमीशन की मांग की। वहीं पार्षद किरण शर्मा ने मीडिया के सामने आरोपों को नकारते हुए कहा कि वह किसी से कोई रिश्वत नहीं मांग रही थीं और न ही किसी भूखंड की मांग की थी।
यह भी पढ़ें: हरदा ब्लास्ट पर हाईकोर्ट का फैसला: मृतकों के परिवारों को 15-15 लाख, घायलों को 5 लाख रुपये मुआवजा
नीमच में पार्षद द्वारा रिश्वत का दूसरा मामला
यह नीमच में एक माह के भीतर दूसरा मामला है, जिसमें एक भाजपा पार्षद पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। इससे पहले पार्षद प्रतिनिधि साबिर मसूदी को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। अब भाजपा पार्षद किरण शर्मा पर भी इसी तरह के आरोप लगे हैं। कॉलोनाइजर ने इस मामले की शिकायत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और लोकायुक्त से भी की है और पार्षद की संपत्ति की जांच करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रष्ट पार्षद को पद से हटा देना चाहिए ताकि पार्टी की छवि को और नुकसान न पहुंचे।
यह भी पढ़ें: बैडमिंटन खेलते हुए जज को आया हार्ट अटैक: सीने में दर्द के बाद जमीन पर गिरे, सीपीआर से भी नहीं बची जान