Advertisment

Neemuch ASI Accident: नीमच में नशे में धुत ASI ने कार से बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, 2 बच्चों समेत 4 घायल

Neemuch ASI Accident: नीमच में एक ASI ने कार से बाइक सवारों को रौंद दिया। ASI नशे में ड्राइविंग कर रहा था।

author-image
Rahul Garhwal
neemuch asi

हाइलाइट्स

  • नीमच में ASI की कार से हादसा
  • ASI ने कार सवारों को रौंदा
  • एक की गई जान, 4 घायल
Advertisment

Neemuch ASI Accident: नीमच में एक ASI मनोज यादव ने कार से बाइक सवारों को रौंद दिया। ASI नशे में ड्राइविंग कर रहा था। उसने कार में ही शराब पी थी। ASI ने एक साथ कई बाइक सवारों को टक्कर मारी। एक की मौत हो गई। वहीं 2 बच्चों समेत 4 घायल हो गए।

ITI कॉलेज के टीचर की मौत

इस हादसे में ज्ञानोदय ITI कॉलेज के टीचर दशरथ की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी ललिता बाई, 10 साल का बेटा हर्षित और 6 साल बेटी जया गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अठाना के रहने वाले नारायण सिंह भी इस एक्सीडेंट में घायल हुए हैं। टीचर अपने परिवार के साथ सब्जी खरीदने के बाद लौट रहे थे।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1986837737455108159

भरभड़िया गांव की घाटी के पास एक्सीडेंट

हादसा नीमच के भरभड़िया गांव की घाटी के पास रात करीब 8 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ASI मनोज यादव अपनी क्षतिग्रस्त कार के पास नशे की हालत में थे और ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे थे। उनकी कार से शराब की स्मेल आ रही थी।

Advertisment

[caption id="attachment_927689" align="alignnone" width="925"]asi manoj yadav नशे में धुत ASI मनोज यादव ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे[/caption]

कार से मिली शराब की बोतल और गिलास

जावद थाने में पदस्थ ASI मनोज यादव की कार से शराब की बोतल बरामद की गई है। इससे साफ होता है कि ASI ने कार में शराब पी थी और इसके बाद ड्राइविंग कर रहे थे।

दोनों बच्चों की हालत गंभीर

राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को फौरन जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने टीचर दशरथ को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का इलाज जारी है। दोनों बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Bhopal Loot Case: राजधानी में व्यापारी से लूट, आरोपी डेढ़ से दो लाख रुपए लेकर फरार

लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से बात करके उन्हें शांत कराया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

भोपाल निगम आयुक्त ने नाम पर ठगी: संस्कृति जैन के नाम से बनाया फर्जी अकाउंट और ठग लिए 50 हजार, कमिश्नर ने की यह अपील

Advertisment

Bhopal Nigam Commissioner fraud case

Bhopal Nigam Commissioner fraud case: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बना लिया और इस फर्जी अकाउंट से लोगों को संदेश भेजकर 50 हजार रुपए की ठगी की गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Neemuch ASI accident Neemuch ASI accident Hindi news Neemuch car accident Neemuch car accident Hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें