Advertisment

नीमच ADM लक्ष्मी गामड़ पर चढ़ा REEL का बुखार: सरकारी जिम्मेदारियों को छोड़ा पीछे, लोग करते रहे ऑफिस के बाहर इंतजार

Neemuch ADM Lakshmi Gamad: नीमच की अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ सुर्खियों में आ गई है। जानकारी के अनुसार, गामड़ को रील्स बनाने की शौक चढ़ गया है। ऐसे में ऑफिस में काम छोड़कर रील्स बनाती हैं।

author-image
Kushagra valuskar
नीमच ADM लक्ष्मी गामड़ पर चढ़ा REEL का बुखार: सरकारी जिम्मेदारियों को छोड़ा पीछे, लोग करते रहे ऑफिस के बाहर इंतजार

Neemuch ADM Lakshmi Gamad: नीमच की अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ सुर्खियों में आ गई है। जानकारी के अनुसार, गामड़ को रील्स बनाने की शौक चढ़ गया है। ऐसे में ऑफिस में काम छोड़कर रील्स बनाती हैं। एडवोकेट दर्शन शर्मा ने मामले की शिकायत की है।

Advertisment

दरअसल, एडीएम लक्ष्मी गामड़ की Reels के प्रति प्रेम इतना बढ़ गया है कि वे अपना काम छोड़कर रील्स बनाने में व्यस्त रहती है। ऑफिस के बाहर लोग घंटों लोग घंटों उनसे मिलने के लिए इंतजार करते हैं। अब अफसर को ये शौक महंगा पड़ गया है।

एडवोकेट दर्शन शर्मा ने इस मामले में राष्ट्रपति द्रौपर्दी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव को शिकायत भेजी है। एडवोकेट ने एडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1877290650401444157

होम गार्ड जवानों से कराई खटिया की बुनाई

बता दें एडीएम लक्ष्मी गामड़ पहले भी चर्चा में रही है। उन्होंने बंगले की सुरक्षा में तैनात जवानों से खाट की बुनाई कराई थी। उन्होंने खुद वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। हालांकि ट्रोल होने के बाद उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया था।

Advertisment

publive-image

एडीएम लक्ष्मी गामड़ को रील्स बनाने का शौक

अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ को रील्स बनाने का शौक है। वह सोशल मीडिया हैंडल पर कुकिंग से लेकर गाने तक की रील्स बनाकर पोस्ट करती हैं।

जीरन में डाक चौपाल का आयोजन

publive-image

नीमच स्थित जीरन तहसील के पालसोड़ा में बुधवार को बस स्टैंड पर डाक विभाग ने डाक चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान ग्रामीणों को पोस्ट ऑफिस के सर्विस के बारे में बताया गया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाक विभाग मंदसौर संभाग के अधीक्षक जगदीश प्रसाद शर्मा और सहायक अधीक्षक दिलीप कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

Maha Kumbh Luxury Tent: पहले से ही बुक हुए संगम निवास के सुपर लग्जरी टेंट, दो व्यक्तियों के लिए प्रति दिन इतना किराया

पिता का कर्ज उतारने बहू बनी चोर: ससुराल में लाखों के जेवर और रुपये पर किया हाथ साफ, खुलासा हुआ तो परिवार के उड़े होश

MP news Neemuch ADM Lakshmi Gamad lakshmi gamad adm lakshmi gamad neemuch adm adm lakshmi gamad reels adm lakshmi gamad video अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड़
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें