/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Neemuch-ADM-Lakshmi-Gamad-home-Guard-Cot-Reel-Viral-Video.webp)
रिपोर्ट - कमलेश सारडा
Neemuch ADM Lakshmi Gamad: नीमच ADM लक्ष्मी गामड़ पर रील का बुखार चढ़ा है। उन्होंने होम गार्ड जवानों से खटिया की बुनाई कराई और रील को फेसबुक पर अपलोड कर दिया। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद ADM ने रील डिलीट भी कर दी।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1857776380026695930
छुट्टी का उपयोग, होम गार्ड से कराई खटिया की बुनाई
नीमच ADM लक्ष्मी गामड़ रील में कहती हैं कि सभी को नमस्ते, आज जैसा कि आप देख रहे हो छुट्टी का हम लोग उपयोग कर रहे हैं। आज मैं इन सबकी मदद के साथ अपनी खटिया को भर रही हूं। आपको आता है बनाना, जरूर बताइए।
खटिया बुनते नजर आए होम गार्ड जवान
[caption id="attachment_699225" align="alignnone" width="570"]
पहली तस्वीर में ADM लक्ष्मी गामड़ और दूसरी तस्वीर में होम गार्ड जवान[/caption]
ADM लक्ष्मी गामड़ की रील में 2 होम गार्ड जवान और एक अन्य व्यक्ति खटिया बुनते नजर आ रहे हैं।
विवाद बढ़ने पर डिलीट की रील, लिखा- उड़ता तीर
[caption id="attachment_699228" align="alignnone" width="283"]
ADM लक्ष्मी गामड़ की रील जो उन्होंने बाद में डिलीट कर दी।[/caption]
होम गार्ड से खटिया बुनवाने की रील वायरल होने के बाद ADM लक्ष्मी गामड़ पर सवाल उठने लगे। इसके बाद लक्ष्मी गामड़ ने रील डिलीट कर दी। वहीं उन्होंने फेसबुक पर इमोजी के साथ लिखा उड़ता तीर।
[caption id="attachment_699230" align="alignnone" width="290"]
ADM लक्ष्मी गामड़ ने फेसबुक पर की ये पोस्ट[/caption]
ये खबर भी पढ़ें:भोपाल की बोनसाई प्रदर्शनी में लाखों के पेड़-पौधे, कई 70 साल पुराने, प्रजातियां देख हैरान रह जाएंगे
ADM लक्ष्मी गामड़ को रील का शौक
[caption id="attachment_699231" align="alignnone" width="337"]
ADM लक्ष्मी गामड़ की कुकिंग वाली रील की तस्वीर[/caption]
ADM लक्ष्मी गामड़ को रील बनाने का शौक है। वे फेसबुक पर कुकिंग से लेकर गाने तक की रील बनाकर फेसबुक पर अपलोड करती रहती हैं। उनके 19 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
ये खबर भी पढ़ें: MP के वन कर्मचारियों को बड़ी राहत: 165 करोड़ की वसूली मामले में आया नया मोड़, वन विभाग ने जारी किया नया आदेश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें