Advertisment

Bhopal News: नीम के पेड़ों का 31वां जन्मदिन, हर साल 21 June को काट रहे केक, पर्यावरणप्रेमी नहीं भूलते ये दिन

Bhopal Neem Pedon Ka Janmdin: भोपाल के भेल एरिया के आदर्श मार्केट में 21 जून, शनिवार को नीम के पेड़ों का 31वां जन्मदिन मनाया गया। 21 साल से हर वर्ष केक काटकर पेड़ों का जन्मदिन मनाया जा रहा। ये पेड़ अपनी उम्र के 32वें साल के पायदान पर खड़े हैं।

author-image
sanjay warude
Bhopal Neem Pedon Ka Janmdin

Bhopal Neem Pedon Ka Janmdin

हाइलाइट्स

  • 50 से अधिक पर्यावरण प्रेमी
  • हर साल मनाते हैं जन्मदिन
  • पेड़ों का करते हैं संरक्षण
Advertisment

Bhopal Neem Pedon Ka Janmdin: भोपाल के भेल (Bhel) एरिया के आदर्श मार्केट में 21 जून, शनिवार को नीम (Neem) के पेड़ों का 31वां जन्मदिन (birthday) मनाया गया। 21 साल से हर वर्ष केक (Cake) काटकर पेड़ों (trees) का जन्मदिन मनाया जा रहा। ये पेड़ अपनी उम्र के 32वें साल के पायदान पर खड़े हैं।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1936367026144170230

बीएचईएल के रिटायर्ड पूर्व ग्रुप महाप्रबंधक विजय जोशी (BHEL former retired group general manager Vijay Joshi) के मुताबिक, ऐसे ही हरे-भरे पेड़ों के बीच हम छोटे से बड़े हुए। जब इन पेड़ों पर खतरा मंडराने लगा तो आदर्श मार्केट में कुछ पौधे लगाए, जो आज पेड़ बन चुके हैं। आज तेज धूप में इनकी छाया से बड़ा सुकून मिल रहा।

पेड़ों का जन्मदिन मनाते पहली बार देखा

बीएमसी कमिश्नर हरेंद्र नारायण (BMC commissioner Harendra Narayan) ने कहा कि लोग घर बनाने के लिए पेड़ कटवाने आते हैं, पहली बार पेड़ों का जन्मदिन मनते देख रहा हूं। इस दौरान विशेष कार्य बल एसपी राजेश भदौरिया (Special Task Force SP Rajesh Bhadoria), महाप्रबंधक जीपी बघेल (General Manager GP Baghel), शैलेंद्र महाजन (Shailendra Mahajan), हेमराम पटेल (Hemram Patel), संतोष गुप्ता (Santosh Gupta), टीयू सिंह (TU Singh), वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक अमूल्य देवता (Senior Deputy General Manager Amulya Devta) सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisment

हम कहीं भी हों, जन्मदिन पर जरूर आते हैं

व्यापारी संघ अध्यक्ष सरदारसिंह ठाकुर (Merchants Association President Sardar Singh Thakur) के मुताबिक, यह पेड़ अब सिर्फ पेड़ ही नहीं, ब​ल्कि हम सबके जीवन का हिस्सा बन चुके हैं। हर साल हम 21 जून को इनका जन्मदिन मना रहे। ताकि लोगों को इनका महत्व पता चल सके। इस दिन हम कहीं भी हों, जन्मदिन पर जरूर आते हैं।

यह खबर भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी के लिए राज ही लाया था कफन, अंतिम संस्कार के दौरान हर बात सोनम को बता रहा था

31 साल में पेड़ बनाया, अब धूप से बचा रहे

मेडिकल कारोबारी राजकुमार अग्रवाल (Medical businessman Rajkumar Aggarwal) के मुताबिक, 31 साल पहले मार्केट परिसर में पौधे लगाए थे। नियमित पानी देकर और मवेशियों से बचाकर बच्चों की तरह पाला। अब ये पेड़ बनकर धूप से हमें बचा रहे। तीन दशक से मेरा पूरा परिवार इन पेड़ों की परवरिश कर रहा हैं।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Snake Catcher Bhopal Number: घर में निकल आए सांप तो इन नंबर पर करें कॉल, तुरंत पहुंचेगी Snake Catcher टीम

Snake Catcher Bhopal Number Monsoon 2025 (4)

Snake Catcher Bhopal Number Monsoon 2025: बारिश (Rain) का दौर शुरू हो चुका है। सांप (Snake) अपने बिल से बाहर निकल आए हैं। ऐसे में सांप के डंसने (snake bites) का खतरा बढ़ गया है। आपके घर में सांप निकल आए तो तुरंत इन नंबर पर कॉल (call number) करें। आपके कॉल के तुरंत बाद सांप पकड़ने वाली (Snake Catcher) टीम आपके घर पहुंचेगी। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment
hindinews bhopalnews BhopalNeemPedonKaJanmdin HappyBirthdayNeemTree BhopalmeinAnokhaUtsav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें