Advertisment

Neelanchal Express Passenger Death: दर्दनाक ! विंडो सीट पर यात्रा कर रहे यात्री की गर्दन में घुसा सरिया ! मौके पर मौत

author-image
Bansal News
Neelanchal Express Passenger Death: दर्दनाक ! विंडो सीट पर यात्रा कर रहे यात्री की गर्दन में घुसा सरिया ! मौके पर मौत

अलीगढ़. Neelanchal Express Passenger Death इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर नीलांचल एक्सप्रेस में बड़ा हादसा हो गया जहां पर विंडो सीट पर बैठकर यात्रा कर रहे यात्री की गर्दन में अचानक सीरिया घुस गया। तुरंत डॉक्टर पास ले जाते उससे पहले ही यात्री ने मौके पर दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि, ट्रेन दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही थी।

Advertisment

हादसे से ट्रेन में मचा हड़कंप

आपको बताते चलें कि, यात्रियों तक मौत की खबर पहुंचते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया जहां पर जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद यात्री के शव को अलीगढ़ स्टेशन पर उतारा गया. मृतक की सुल्तानपुर के हरिकेश दुबे पुत्र संतराम निवासी गोपीनाथपुर सुल्तानपुर के रूप में हुई है।हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी जांच में जुटे हैं।

रेलवे की तरफ से हो रहा निर्माण कार्य

यहां पर बताया जा रहा है कि, इस घटनास्थल से रेलवे की तरफ से निर्माण कार्य हो रहा था, तभी अचानक से लोहे का सरिया ट्रेन के कोच के शीशे को तोड़ते हुए सीट पर बैठे युवक की गर्दन में जा घुसी जिससे हादसा हो गया है।

aligarh news Aligarh train tragedy iron rod pierced neck of passenger"/ man dies as iron rod pierced his neck man sitting close to window seat in train dies neelcanchal express
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें