NED vs SL: खिताब की प्रबल दावेदार दक्षिण अफ्रीका को हरा चुकी नीदरलैंड टीम खराब फॉर्म से जूझ रही श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को वर्ल्ड कप के मैच में इसी लय को कायम रखना चाहेगी।
नीदरलैंड का आत्मविश्वास ऊपर
धर्मशाला में पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराने वाली नीदरलैंड टीम यह साबित करने की कोशिश में होगी कि उसकी वह जीत कोई तुक्का नहीं थी।
नीदरलैंड को हालांकि टॉप ऑर्डर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डाउड और कोलिन एकेरमैन टीम को अच्छी शुरूआत नहीं दिला सके जिससे मध्यक्रम पर दबाव बना।
दक्षिण अफ्रीका को हराकर टीम का आत्मविश्वास बढा है और इस लय को वह श्रीलंका के खिलाफ भी कायम रखना चाहेगी। स्टार हरफनमौला बास डि लीडे गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्हें बल्लेबाजी में भी बेहतर करना होगा।
श्रीलंका के लिये गेंदबाजी चिंता का सबब
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत ने डच टीम के लिये टॉनिक का काम किया है और अब उसकी नजरें 12 साल में पहली बार वर्ल्ड कप खेलते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने पर लगी है। दूसरी ओर श्रीलंका के लिये गेंदबाजी चिंता का सबब है।
अभी तक टीम एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। बल्लेबाजी में उन्होंने दो मैचों में 300 से अधिक का स्कोर बनाया। श्रीलंकाई आक्रमण का दारोमदार एक बार फिर दिलशान मदुशंका पर होगा जो अभी तक 7 विकेट ले चुके हैं।
नीदरलैंड को रहना होगा सावधान
आस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर खेले गए मैच में उनकी गेंद को स्विंग मिला था और अब डच टीम के खिलाफ वह इसी का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। लखनऊ में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रही है क्योंकि फ्लड लाइट में गेंद घूम रही है।
ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने की स्थिति में नीदरलैंड को सावधान रहना होगा। डच टीम को अपने स्पिनर रोलोफ वान डेर मर्वे से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। श्रीलंका और नीदरलैंड का सामना 5 बार हो चुका है और श्रीलंका ने पांचों मैच जीते हैं। इस साल वर्ल्ड कप क्वालीफायर में श्रीलंका ने दो बार नीदरलैंड को हराया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओडोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोलोफ वान डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रेयान क्लेन, वेस्ली बारेसी, साकिब जुल्फिकार , शारिज अहमद और साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट।
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, कुसाल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रम, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेलालागे, कासुन राजिता, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका और दुशान हेमंता। समय: मैच सुबह 10.30 से शुरू होगा।
ये भी पढ़ें:
Maharashtra News: नवी मुंबई में बार पर छापा, 43 लोगों के खिलाफ FIR
Pune Aircraft Crash: पुणे में ट्रेनिंग सेशन के दौरान एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट घायल
Navratri 2023: 70 लाख से सजा मां दुर्गा का पंडाल, आयोजकों का दावा-12 लाख श्रद्धालु करेंगे दर्शन
icc world cup 2023, world cup 2023, ned vs sl, netherlands vs sri lanka