Advertisment

NED vs SL: नीदरलैंड बनाम श्रीलंका मुकाबले में किसका पलड़ा भारी, और जानें क्या हो सकती है टीम और रणनीति

NED vs SL: खिताब की प्रबल दावेदार दक्षिण अफ्रीका को हरा चुकी नीदरलैंड टीम खराब फॉर्म से जूझ रही श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को...

author-image
Bansal News
NED vs SL: नीदरलैंड बनाम श्रीलंका मुकाबले में किसका पलड़ा भारी, और जानें क्या हो सकती है टीम और रणनीति

NED vs SL: खिताब की प्रबल दावेदार दक्षिण अफ्रीका को हरा चुकी नीदरलैंड टीम खराब फॉर्म से जूझ रही श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को वर्ल्ड कप के मैच में इसी लय को कायम रखना चाहेगी।

Advertisment

नीदरलैंड का आत्मविश्वास ऊपर

धर्मशाला में पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराने वाली नीदरलैंड टीम यह साबित करने की कोशिश में होगी कि उसकी वह जीत कोई तुक्का नहीं थी।

नीदरलैंड को हालांकि टॉप ऑर्डर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डाउड और कोलिन एकेरमैन टीम को अच्छी शुरूआत नहीं दिला सके जिससे मध्यक्रम पर दबाव बना।

दक्षिण अफ्रीका को हराकर टीम का आत्मविश्वास बढा है और इस लय को वह श्रीलंका के खिलाफ भी कायम रखना चाहेगी। स्टार हरफनमौला बास डि लीडे गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्हें बल्लेबाजी में भी बेहतर करना होगा।

Advertisment

श्रीलंका के लिये गेंदबाजी चिंता का सबब

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत ने डच टीम के लिये टॉनिक का काम किया है और अब उसकी नजरें 12 साल में पहली बार वर्ल्ड कप खेलते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने पर लगी है। दूसरी ओर श्रीलंका के लिये गेंदबाजी चिंता का सबब है।

अभी तक टीम एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। बल्लेबाजी में उन्होंने दो मैचों में 300 से अधिक का स्कोर बनाया। श्रीलंकाई आक्रमण का दारोमदार एक बार फिर दिलशान मदुशंका पर होगा जो अभी तक 7 विकेट ले चुके हैं।

नीदरलैंड को रहना होगा सावधान

आस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर खेले गए मैच में उनकी गेंद को स्विंग मिला था और अब डच टीम के खिलाफ वह इसी का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। लखनऊ में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रही है क्योंकि फ्लड लाइट में गेंद घूम रही है।

Advertisment

ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने की स्थिति में नीदरलैंड को सावधान रहना होगा। डच टीम को अपने स्पिनर रोलोफ वान डेर मर्वे से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। श्रीलंका और नीदरलैंड का सामना 5 बार हो चुका है और श्रीलंका ने पांचों मैच जीते हैं। इस साल वर्ल्ड कप क्वालीफायर में श्रीलंका ने दो बार नीदरलैंड को हराया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओडोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोलोफ वान डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रेयान क्लेन, वेस्ली बारेसी, साकिब जुल्फिकार , शारिज अहमद और साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट।

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, कुसाल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रम, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेलालागे, कासुन राजिता, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका और दुशान हेमंता। समय: मैच सुबह 10.30 से शुरू होगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Maharashtra News: नवी मुंबई में बार पर छापा, 43 लोगों के खिलाफ FIR

Liver Problem: लिवर को हेल्दी रखना है तो डाइट में शामिल करें ये कुछ खास सब्जियां, सर्दियों में मिलेगी राहत

Pune Aircraft Crash: पुणे में ट्रेनिंग सेशन के दौरान एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट घायल

Navratri 2023: 70 लाख से सजा मां दुर्गा का पंडाल, आयोजकों का दावा-12 लाख श्रद्धालु करेंगे दर्शन

Chandra Grahan 2023: अश्विनी नक्षत्र में इस राशि पर लगेगा आखिरी चंद्र ग्रहण, सूतक लगने से पहले जरूर कर लें ये उपाय

icc world cup 2023, world cup 2023, ned vs sl, netherlands vs sri lanka

world cup 2023 max odowd icc world cup 2023 Maheesh Theekshana Sadeera Samarawickrama dunith wellalage kusal mendis Aryan Dutt Bas de Leede Colin Ackermann Logan van Beek Paul van Meekeren Roelof van der Merwe Sybrand Engelbrecht Teja Nidamanuru Charith Asalanka Dhananjaya de Silva Dilshan Madushanka Kusal Perera Pathum Nissanka chamika karunaratne Dimuth Karunaratne Lahiru Kumara Scott Edwards ned vs sl netherlands vs sri lanka Vikramjit Singh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें