Advertisment

NED vs AFG: नीदरलैंड को 7 विकेट से हराकर अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल की उम्मीदों को मजबूत किया

NED vs AFG: मोहम्मद नबी (28 रन पर 3 विकेट) की अगुवाई में स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी के बाद हशमतुल्लाह शाहिदी (नाबाद 56)...

author-image
Bansal News
NED vs AFG: नीदरलैंड को 7 विकेट से हराकर अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल की उम्मीदों को मजबूत किया

NED vs AFG: मोहम्मद नबी (28 रन पर 3 विकेट) की अगुवाई में स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी के बाद हशमतुल्लाह शाहिदी (नाबाद 56) और रहमत शाह (52) की अर्धशतकीय पारियों से अफगानिस्तान ने ICC वनडे वर्ल्ड कप मैच में शुक्रवार को नीदरलैड को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूत किया।

Advertisment

AFGपॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर

अफगानिस्तान की 7 मैचों में यह चौथी जीत है और टीम अंक तालिका में 8 अंक के साथ 5वें स्थान पर आ गयी है। टीम को अगले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की मजबूत चुनौती से निपटना है। नीदरलैंड की यह 7 मैचों में 5वीं हार है।

अफगानिस्तान ने नीदरलैंड की पारी में 46.3 ओवर में 179 रन पर समेटने के बाद 31.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया। अफगानिस्तान के लिए कप्तान शाहिदी ने 64 गेंद में 6 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन बनाने के अलावा रहमत शाह के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 गेंद में 74 रन की साझेदारी की।

NEDके बल्लेबाजों ने किया निराश

रहमत ने 54 गेंद की पारी में 8 चौके लगाये। अजमतुल्लाह उमरजई ने एक बार फिर बल्ले से प्रभावित करते हुए 28 गेंद में तीन चौकों की मदद से 31 रन की पारी खेली और शाहिदी के साथ चौथे विकेट के लिए 53 गेंद में 52 रन की अटूट साझेदारी की।

Advertisment

नीदरलैंड के लिए लोगन वैन बीक, रोल्फ वैन डर मर्व और साकिब जुल्फिकार ने 1-1 विकेट लिया। साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट (86 गेंद में 58 रन) की जुझारू पारी के बावजूद नीदरलैंड की टीम 46.3 ओवर में 179 रन पर आउट हो गयी।

NED के 4 बल्लेबाज हुए रन आउट

एंजेलब्रेक्ट ने एक छोर से विकेटों के पतन के बाद दूसरे छोर से अफगानिस्तान के स्पिनरों का डट कर सामना किया जिससे टीम 47वें ओवर तक बल्लेबाजी करने में सफल रही।

उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाये। अफगानिस्तान के लिए मैन ऑफ द मैच नबी ने 3, नूर अहमद ने 2 और मुजीब उर रहमान ने 1 विकेट लिया। नीदरलैंड के चार बल्लेबाज रन आउट हुए।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

world cup 2023 icc world cup 2023 ned vs afg afghanistan vs netherland afg vd ned
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें