/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Ram-Mandir-Necklace.jpg)
Ram Mandir Necklace: अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में जहां पर भगवान रामलला की प्राणप्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाने वाली है वहीं पर इस मौके पर तैयारियों का दौर जारी है। इसे लेकर ही भगवान राम लला को गिफ्ट देने के लिए राम मंदिर की थीम पर एक नेकलेस बनाया है। जो काफी शानदार है।
5 हजार के ज्यादा हीरों से बना नेकलेस
आपको बताते चलें, इस राम मंदिर नेकलेस को लेकर रसेश ज्वेल्स के निदेशक काकाड़िया ने कहा, हमने अयोध्या के नए राम मंदिर से प्रेरित होकर ये नेकलेस बनाया है। इसे बिजनेस के उद्देश्य से नहीं बनाया गया है। हम इसे राम मंदिर को गिफ्ट करना चाहते हैं। रामायण के मुख्य किरदार को इस नेकलेस की स्ट्रिंग में तराशा गया है।
https://twitter.com/i/status/1736760903335555344
वहीं पर इसे लेकर बताया गया कि, नेकलेस को तैयार करने के लिए 5000 से ज्यादा अमेरिकी हीरे और 2 किलो चांदी लगाई गई जिसे बनाने के बाद यह शानदार लगता है।
22 जनवरी को होगी प्राण-प्रतिष्ठा
आपको बताते चलें, उत्तरप्रदेश के राम मंदिर में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई नेता-अभिनेता और उद्योगपति पहुंचेंगे। आम लोगों 23 जनवरी से भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे। 24 जनवरी से 48 दिनों तक विशेष मंडल पूजा होगी।
ये भी पढ़ें
सड़क नहीं होने गर्भवती महिला को खाट पर ले जाने को ग्रामीण मजबूर,1.5 किमी पहले रुकी एम्बुलेंस
Belagavi Incident: बच्चियों को बचाना है तो देश में बेटी नहीं “बेटा पढ़ाओ अभियान जरूरी” : हाई कोर्ट
MP News: भोपाल में विश्वरंग महोत्सव-2023 की तैयारी, 54 देशों के साहित्यकारों से सजेगा महोत्सव
Ayodhya News, Ram Mandir Necklace, Lord Rama, Ram Mandir Pran Pratishtha
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें