Advertisment

Indore News: नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को भेजा जेल, पानी टैंकर को लेकर बीजेपी नेता से हुई थी झड़प

News: इंदौर में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी शनिवार रात के एक पानी टैंकर विवाद के बाद हुई, जिसमें बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई थी। इस मामले में चौकसे पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, लेकिन चौकसे ने इन आरोपों को निराधार बताया है। Indore Leader of Opposition Chintu Choukse Arrested in Water Tanker Dispute, BJP-Congress Clash

author-image
Ashi sharma
नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे गिरफ्तार

नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे गिरफ्तार

Indore News: इंदौर में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह गिरफ्तारी शनिवार रात के एक पानी टैंकर विवाद के बाद हुई, जिसमें बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई थी। इस मामले में चौकसे पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, लेकिन चौकसे ने इन आरोपों को निराधार बताया है।

Advertisment

पानी टैंकर विवाद में झड़प

यह घटना इंदौर के एक वार्ड में शनिवार रात को घटी, जब पानी टैंकर को लेकर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे। इस दौरान एक बीजेपी कार्यकर्ता को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद चिंटू चौकसे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

चिंटू चौकसे की गिरफ्तारी

चिंटू चौकसे को गिरफ्तार कर हीरा नगर थाने लाया गया और प्राथमिक कार्रवाई के बाद उन्हें एमवाय अस्पताल भेजा गया, जहां उनका मेडिकल चेकअप हुआ। चौकसे पर आरोप है कि उन्होंने विवाद के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा की।

यह भी पढ़ें- MP High Court:1 मई से बदलेगी जमानत की प्रक्रिया, अब आवेदन के साथ बताना होगा पूरा आपराधिक रिकॉर्ड, HC ने दिया आदेश

Advertisment

'यह हत्या का प्रयास नहीं, मामूली घटना थी'-चौकसे 

चिंटू चौकसे ने गिरफ्तारी के बाद अस्पताल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक मामूली घटना थी, जिसे आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) में बदल दिया गया है। उन्होंने इसे 'जंगलराज' और 'भाजपा सरकार' का षड्यंत्र बताया। चौकसे ने कहा, "मैं उस जगह पर था ही नहीं, यह सब बेतुका है।" चौकसे ने यह भी कहा कि यह अंधेर नगरी और चौपट राजा का उदाहरण है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

चिंटू चौकसे की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने इस गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश बताते हुए चौकसे के पक्ष में समर्थन जताया।

यह भी पढ़ें- CG High Court Decision: शादी का झांसा देकर सेक्‍स करना अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने निचली अदालत का बदला फैसला; ये रही वजह!

Advertisment
BJP-Congress workers clash indore politics चिंटू चौकसे गिरफ्तारी पानी टैंकर विवाद इंदौर इंदौर बीजेपी कांग्रेस झड़प चिंटू चौकसे बयान इंदौर राजनीति बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ता झड़प पुलिस कार्रवाई इंदौर चिंटू चौकसे एफआईआर इंदौर कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन Chintu Choukse arrested Indore water tanker dispute Indore Chintu Choukse statement BJP Congress Indore clash police action Indore Chintu Choukse FIR Indore worker protest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें