Advertisment

Indore BJP-Police Clash: इंदौर में CM के आने से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में टकराव, मंच पर कुर्सी को लेकर विवाद

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इंदौर आगमन से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं, पार्षदों और पुलिस प्रशासन के बीच जमकर विवाद हुआ। मंच पर नाम न होने के कारण पार्षदों ने नाराजगी जताई और कार्यक्रम बीच में ही छोड़ दिया।

author-image
Vikram Jain
Indore BJP-Police Clash: इंदौर में CM के आने से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में टकराव, मंच पर कुर्सी को लेकर विवाद

हाइलाइट्स

  • इंदौर में पुलिस और BJP कार्यकर्ताओं में झड़प।
  • मंच पर पार्षदों को नाम न होने पर जताई नाराजगी।
  • विधायक महेंद्र हार्डिया के साथ भी हुई नोकझोंक।
Advertisment

Indore Khajrana Police Administration And BJP Workers Clash: इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दौरे से पहले बुधवार को खजराना इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन के बीच तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला। विधानसभा क्षेत्र-5 में आयोजित एक प्रदर्शनी कार्यक्रम में मंच व्यवस्था को लेकर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया। मंच पर नाम न होने से नाराज पार्षदों और विधायक के बीच तीखी नोकझोंक हो गई, जिससे माहौल गरमा गया। इस दौरान पुलिस और नेताओं के बीच झड़प भी हो गई। साथ ही भारी धक्का-मुक्की देखने को मिली।

सीएम के आने से पहले मंच पर घमासान

दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन से पहले खजराना में आयोजित कार्यक्रम में उस समय हंगामा हो गया, जब विधानसभा 5 के पार्षदों और पुलिस प्रशासन के बीच मंच को लेकर विवाद हो गया। मंच पर बैठने के लिए सीमित कुर्सियां लगाई गई थीं, और बाकायदा उनके नाम लिखे थे। मंच पर केवल विशिष्ट नेताओं के नाम थे। जब पार्षद प्रणव मंडल और मुद्रा शास्त्री मंच पर जाकर बैठ गए, तो पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उनका नाम सूची में नहीं है।

मंच से हटे पार्षद, नाराज होकर लौटे

मंच पर नाम नहीं होने से नाराज होकर मुद्रा शास्त्री ने विधायक महेंद्र हार्डिया से बात की। शास्त्री ने कहा कि हमारा नाम लिस्ट में क्यों नहीं है, हम पार्षद हैं। इसके जवाब में महेंद्र हार्डिया ने कहा, अगर आप चाहें तो मेरी कुर्सी पर बैठ जाइए, मैं नीचे खड़ा हो जाऊंगा।" यह सुनते ही दोनों पार्षद गुस्से में मंच से उतर गए और कार्यक्रम छोड़कर पार्षद संध्या यादव के साथ कार में लौट गए।

Advertisment

कार्यक्रम स्थल पर बढ़ा तनाव

घटना के बाद वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ जुट गई। इसी दौरान एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह चौहान, टीआई तारेश सोनी और टीआई मनोज सेंधव भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को हटने को कहा, जिस पर पार्षद पति अनिल गोहर और परशुराम वर्मा टीआई सोनी से उलझ गए और बहस शुरू हो गई।

ये खबर भी पढ़ें....इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह पर गंभीर आरोप: युवती ने वीडियो में कहा-दोस्ती के लिए भेजे मैसेज, फ्लाइट टिकट का दिया ऑफर

विधायक ने भी जताई नाराजगी

पुलिस और बीजेपी नेता-कार्यकर्ताओं के बीच विवाद बढ़ता देख विधायक महेंद्र हार्डिया खुद मंच से नीचे उतरे और सभी कार्यकर्ताओं से वहां से जाने की अपील की। इस पर कार्यकर्ताओं ने कहा,

Advertisment

"अगर हम अपने ही विधानसभा क्षेत्र में खड़े नहीं हो सकते, तो इसका क्या मतलब है?"

इसके जवाब में हार्डिया ने कहा, "ठीक है, मैं ही बाहर चला जाता हूं।" अब कार्यक्रम स्थल पर राजनीतिक तनाव को लेकर चर्चा हो रही है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment

mp politics Indore News #indore police BJP PROTEST Indore Bjp CM Mohan Yadav Indore BJP clash Khajrana BJP controversy Mahendra Hardia conflict Police and BJP workers clash BJP event ruckus Indore Assembly 5 dispute BJP MLA Mahendra Hardia Indore Police Administration And BJP Workers Clash
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें