Advertisment

इंदौर शहर:के एक अस्पताल में जागते हुए मरीज की गई ब्रेन ट्यूमर सर्जरी,ऑपरेशन हुआ सफल

indore brain surgey: इंदौर के एमवाय अस्पताल में पहली बार अवेक क्रेनियोटॉमी तकनीक से बिना बेहोश किए ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया। जानें इस अनोखी सर्जरी की पूरी जानकारी।

author-image
Bansal news
इंदौर शहर:के एक अस्पताल में जागते हुए मरीज की गई ब्रेन ट्यूमर सर्जरी,ऑपरेशन हुआ सफल

indore brain surgey: डॉक्टरों के लिए सर्जरी करना उनका डेली का काम है। उनके सामने कई तरह के केस आते है, जिसकी अपनी एक दिलचस्प कहानी होती है। लेकिन कुछ कुछ केस होते है जो अपने अनोखेपन के कारण इतिहास रच जाते है। इंदौर शहर के एमवाय अस्पताल में अनोखी सर्जरी हुई जिसमे मरीज को बिना बेहोश किये उसके ब्रेन की सर्जरी की गई।सर्जरी के दौरान पेशेंट पुरे समय जाग रहा था। इस सर्जरी में अवेक क्रेनियोटॉमी तकनीक का यूज़ किया जिसमे ओप्रेशन के वक्त मरीज़ को बेहोश नहीं किया जाता है।

Advertisment

40 वर्षीय मरीज पर की गई सर्जरी

यह सर्जरी 40 वर्षीय एक मरीज पर की गई, जिसे लंबे समय से सिरदर्द और मिर्गी के दौरे आ रहे थे। न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि यह ऑपरेशन एमवायएच में अपनी तरह का पहला मामला है, जहां मरीज पूरे ऑपरेशन के दौरान होश में रहा और डॉक्टरों से बातचीत करता रहा।

MRI रिपोर्ट में हुआ ब्रेन ट्यूमर का खुलासा

मरीज की एमआरआई रिपोर्ट में यह सामने आया कि उसके दिमाग के नाजुक हिस्से में ब्रेन ट्यूमर है। ऐसे मामलों में पारंपरिक रूप से मरीज को पूरी तरह से बेहोश करके ऑपरेशन किया जाता है, लेकिन इस केस में अवेक क्रेनियोटॉमी तकनीक अपनाई गई।

ये भी पढ़े ; Mahila Samman Savings Certificate: महिलाओं के लिए बेहद खास है ये स्कीम, 1000 रुपये में मिलेगा इतना फायदा, ऐसे खोलें खाता

Advertisment

ऑपरेशन के दौरान मरीज डॉक्टरों से बात करता रहा

डॉ. गुप्ता के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान मरीज पूरी तरह होश में था और उसने डॉक्टरों से बातचीत भी की। इस तकनीक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह दिमाग के नाजुक हिस्सों को कम से कम नुकसान पहुंचाने में मददगार साबित होती है। ऑपरेशन के बाद पांच दिनों में मरीज की रिकवरी हो गई और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

मरीज को कम भर्ती रखना पड़ता है

इस तकनीक से ऑपरेशन करने पर मरीज को अस्पताल में कम भर्ती रखना पड़ता है। साथ ही, मरीज ऑपरेशन के तुरंत बाद अपने परिवार से बात कर सकता है।

डॉक्टर्स की टीम ने किया सफल ओपरेशन

इस जटिल सर्जरी में कई अनुभवी डॉक्टरों ने अहम भूमिका निभाई। एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष बंजारे, डॉ. पारुल जैन और उनकी टीम ने ऑपरेशन में सहायता की। वहीं, न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉ. जफर शेख, डॉ. यश मदनानी और डॉ. प्रतीक भी ऑपरेशन के दौरान मौजूद रहे।

Advertisment

ये भी पढ़े:  अशोकनगर जिला अस्पताल में घुसा सांड , मरीज जान बचाकर भागे

publive-image

अशोकनगर जिला अस्पताल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जिसको लेकर अस्पताल की सुरक्षा को लेकर सवाल किया जा रहें हैं। दरसल, अचानक एक सांड जिला अस्पताल के मदर वार्ड में में घुस गया और बेड पर चढ़ गया, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया।पूरी खबर पढ़े 

indore health news MY hospital surgery Brain Tumor Awake Craniotomy Medical Breakthrough
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें