अगर आप रेलवे से यात्रा करते है तो आपके लिए अच्छी खबर है। रेलवे के द्वारा सभी रेलवे स्टेशनों में वेटिंग लाउंज खोला जा रहा है। जिसमें सभी आधुनिक सुख-सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इसमें एसी, आरामदेह सोफे और मनोरंजन करने के भी ऑप्सन मौजूद हैं। इसका यूज आप पैसे देकर और फ्री में भी कर सकते हैं। इसका संचालन IRCTC के द्वारा किया जाता है इसलिए इसे IRCTC Executive Lounge के नाम से भी कुछ लोग जानते हैं।
IRCTC लाउंज क्या-क्या सुविधाएं मिलेगी
- समान रखने के लिए लॉकर की सुविधा मिलेगी।
- चाय, कॉफी सहित कई तरह की सॉफ्ट ड्रिंक्स पीने का ऑप्सन दिया जा रहा है।
- अलग-अलग तरह की मैगजीन, न्यूजपेपर पढ़ने को मिलेगा।
- आरामदायक सोफा दिया जाएगा जिसमे आप कंफटेबल होकर बैठ सकते है।
- टीवी या छोटी स्कीन का ऑप्सन रहेगा जिसमें आप कंटेंट देख सकते हैं।
- बुफे नाश्ता, बुफे लंच, बुफे डिनर का ऑप्सन रहेगा जिसमें आप अपने पसंद के अनुसार नाश्ता या खाना खा सकते हैं।
- इन एग्जीक्यूटिव लाउंज फ्री वाई-फाई भी दिया जा रहा है।
- इसमें इंटरनेट से कनेक्टेड कंप्यूटर यूज करने का भी ऑप्सन दिया जा रहा है।
एग्जीक्यूटिव लाउंज की सर्विस के लिए कई तरह के चार्ज लगाए गए हैं। आप जिस हिसाब से सुविधा का चयन करते हैं उस हिसाब से पेमेंट भी करना पड़ेगा। हालांकि आप इस सुविधा का फ्री में भी आनंद ले सकते हैं। कई तरह के क्रेडिट कार्ड फ्री लाउंच एक्सेस का ऑफर दे रहे हैं। इन क्रेडिट कार्ड के जरिए आप फ्री में इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। जिसमें आप फ्री में खाना, नाश्ता भी कर सकते हैं।