IND vs ENG: इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है।
तीसरे दिन भारतीय टीम ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के 5 विकेट 103 के स्कोर पर गिरा दिए हैं।
भारत के पास अभी भी 156 रनों की बढ़त है।
अश्विन ने लिए कितने विकेट
इन 5 में से चार विकेट आर अश्विन ने चटकाए, वहीं कुलदीप यादव को एक सफलता मिली। इससे पहले भारत की पहली पारी इंग्लैंड के 218 रनों के सामने 477 रनों पर सिमटी थी।
टीम इंडिया ने पहली पारी के बाद 259 रनों की बढ़त हासिल की थी।
इंग्लिश टीम को दूसरी पारी में पहला झटका आर अश्विन ने बेन डकेट को बोल्ड करके दिया, इसके बाद उन्होंने जैक क्रॉली का भी शिकार किया।
अश्विन को तीसरी सफलता ओली पोप के रूप में मिली जो 19 रन बनाकर आउट हुए। भारत को चौथी सफलता कुलदीप यादव ने 18वें ओवर में दिलाई।
जॉनी बेयरस्टो को उन्होंने 39 के निजी स्कोर पर LBW आउट किया। अश्विन ने लंच से ठीक पहले बेन स्टोक्स के रूप में अपना चौथा शिकार किया।
इंग्लैंड की आधी टीम 103 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी है।
अश्विन की नजरें एक और विकेट पर
भारत बनाम इंग्लैंड 5वां टेस्ट, दिन 3 लाइव स्कोर रविचंद्रन अश्विन ने दिन का अपना चौथा विकेट लिया और इस बार, उन्होंने बेन स्टोक्स को 2 रन पर आउट कर दिया।
बुमराह का 4 गेंदों में दूसरा विकेट
सजसप्रित बुमरा ने एक जबरदस्त यॉर्कर पर वुड का विकेट झटक लिया। वुड ने रिव्यू लिया लेकिन, वो बेकार गया।
वुड 2 गेंद में शून्य पर आउट हो गए, भारत सीरीज में 4-1 से जीत से दो विकेट दूर। इंग्लैंड 141/8
भारत की जीत इंग्लैंड की टीम ऑल आउट
भारतीय क्रिकेट टीम ने धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में अपना दबदबा दिखाया और जीत हासिल की है।
भारत ने ये मैच पारी और 64 रनों से अपने नाम किया।
भारत ने इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर 218 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में 477 रन बनाए थे।
इसी के साथ इंग्लैंड पर टीम इंडिया ने 259 रनों की बढ़त ली थी।
लेकिन ये बढ़त इंग्लैंड के लिए काफी रही और ये टीम दूसरी पारी में महज 195 रन ही बना सकी।