/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/h8MZYMpd-bihar-election-2025.webp)
हाइलाइट्स
पटना में जेडीयू की अहम बैठक जारी
दिल्ली में शाह-नड्डा का मंथन तेज
कुशवाहा बोले- सीटों पर बातचीत अधूरी
Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति इस वक्त सियासी गर्मी के दौर में है। एनडीए (NDA) में सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची तेज हो गई है। पटना में जहां जेडीयू (JDU) की अहम बैठक चल रही है, वहीं दिल्ली में भाजपा (BJP) के शीर्ष नेता रणनीति तय करने में जुटे हैं। इन बैठकों के बीच उपेंद्र कुशवाहा का बयान गठबंधन की सियासत को और उलझा गया है। उन्होंने साफ कहा है कि बातचीत अभी अधूरी है और कोई भी फैसला फाइनल नहीं हुआ है।
[caption id="" align="alignnone" width="1151"]
उपेंद्र कुशवाहा (फाइल फोटो)[/caption]
दिल्ली में अमित शाह और नड्डा का मंथन
दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में बिहार चुनाव को लेकर उम्मीदवारों और सीटों पर चर्चा हो रही है। पार्टी नेतृत्व कोशिश कर रहा है कि सीट बंटवारे को लेकर अंतिम सहमति जल्द बन जाए ताकि उम्मीदवारों की घोषणा समय पर की जा सके।
[caption id="" align="alignnone" width="1438"]
अमित शाह- जेपी नड्डा (फाइल फोटो)[/caption]
पटना में JDU की बैठक
इधर, पटना में जेडीयू ने अपनी रणनीतिक बैठक चल रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी इस बात पर विचार कर रही है कि आगामी चुनाव में कौन सी सीटें उसके लिए सबसे अहम हैं और किन इलाकों में संगठन को और मजबूत करने की जरूरत है। पार्टी के अंदरुनी सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू अपनी सीटों में किसी भी तरह की कटौती को लेकर तैयार नहीं है और वह भाजपा से बराबरी की हिस्सेदारी चाहती है।
[caption id="" align="alignnone" width="1254"]
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)[/caption]
उपेंद्र कुशवाहा ने दिया तीखा बयान
इसी बीच राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट कर सियासी हलचल बढ़ा दी है। उन्होंने लिखा, “इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए, वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है।”
इसके बाद मीडिया में यह चर्चा शुरू हो गई कि क्या वह एनडीए से नाराज हैं। पटना एयरपोर्ट पर रवाना होते हुए कुशवाहा ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत अधूरी है और दिल्ली में दूसरे दौर की चर्चा होगी। उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद ही चीजें फाइनल होंगी।
[caption id="attachment_913261" align="alignnone" width="1268"]
उपेंद्र कुशवाहा का सोशल मीडिया पोस्ट।[/caption]
मांझी के प्रवक्ता ने कहा- सारे विकल्प खुले हैं
वहीं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडे ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी ने अपनी बात भाजपा नेतृत्व को बता दी है और अभी सारे विकल्प खुले हैं। राजनीति में कोई स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता, इसलिए बातचीत जारी है। उनके इस बयान को भी एनडीए के भीतर असंतोष का संकेत माना जा रहा है।
[caption id="" align="alignnone" width="1141"]
जीतनराम मांझी (फाइल फोटो)[/caption]
लालू यादव के घर भी सियासी हलचल तेज
दूसरी तरफ राजद (RJD) खेमे में भी हलचल जारी है। राबड़ी आवास पर आज पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक हो रही है। इसमें टिकट बंटवारे को लेकर चर्चा की जा रही है। बैठक में पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत, अनीता देवी, शमीम अहमद और रणविजय साहू शामिल हैं। राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगलीलाल मंडल ने कहा है कि आज की बैठक में टिकट वितरण से जुड़ी कई बातों पर फैसला हो सकता है।
Bihar Election 2025: जनसुराज ने जारी की 51 उम्मीदवारों की लिस्ट, पीके राघोपुर से करेंगे अभियान की शुरुआत
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/2Ef1uBG5-bihar-election-2025.webp)
पटना में जनसुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर बड़ा ऐलान कर दिया है। प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की पार्टी ने गुरुवार (09 अक्टूबर) को 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। यह ऐलान पटना के शेखपुरा स्थित जनसुराज कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया गया, जिसकी अगुवाई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने की। इस दौरान प्रशांत पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें