Advertisment

NDA Government: नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, NDA को मिला सरकार बनाने का न्योता

NDA Meeting Live Update: आज शाम दिल्ली में सभी एनडीए दलों की बैठक होने वाली है, साथ ही आज बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।

author-image
aman sharma
NDA Government: नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, NDA को मिला सरकार बनाने का न्योता

NDA Government: लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद NDA ने नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना। नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करके NDA की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके बाद राष्ट्रपति ने NDA को सरकार बनाने का न्योता दिया। 9 जून को शाम को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

Advertisment

लाइव अपडेट

6:20 PM

NDA संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने NDA को सरकार बनाने का न्योता दिया।

narendra modi

5:01 PM

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल के निवास स्थान के लिए हुए रवाना।

https://TWITTER.com/AHindinews/status/1799039291303317950

3:34 PM

पूर्व राष्‍ट्रपति से की मुलाकात

Advertisment


नरेंद्र मोदी बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से मिलने के लिए पहुंचे। यहां से वे सीधे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के घर भी पहुंचे, जहां उन्‍होंने मुलाकात कर उनकी कुशक्षेम पूछी और स्‍वास्‍थ्‍य का हाल जाना।

3:30 PM

जोशी से मिलने पहुंचे मोदी


लालकृष्ण आडवाणी से उनके घर मुलाकात करने के बाद नरेंद्र मोदी बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं। इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलेंगे और उनका हाल जानेंगे।

Advertisment

3:04 PM

NDA ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, राष्ट्रपति को सौंपा समर्थन पत्र

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में NDA के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति से सरकार बनाने का दावा पेश किया। साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति को समर्थन पत्र भी सौंप दिया है।

03:01 PM

आडवाणी से मिले नरेंद्र मोदी

NDA संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे। यहां उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ की जानकारी ली।

02:15 PM

हर गारंटी को हम पूरा करेंगे- मोदी

02:05 PM

10 साल का काम सिर्फ एक ट्रेलर था, अब हम और तेजी से काम करेंगे- मोदी

02:00 PM

एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाए- मोदी

01:39 PM

विपक्ष में जो सांसद जीतकर आए हैं मैं उनको बधाई देता हूं- मोदी

01:39 PM

ये वहीं लोग हैं जो खुद की पार्टी के पीएम का सम्मान नहीं करते हैं- मोदी

01:38 PM

2014,2019 और 2024 में जितनी सीटें कांग्रेस को मिली है, उससे ज्यादा सीटें इस बार हमें मिलीं- मोदी

Advertisment

01:36 PM

पहले भी एनडीए, आज भी एनडीए और कल भी एनडीए होगी, और 10 साल बाद भी कांग्रेस 100 के आंकड़ों को नहीं छू पाएगी- मोदी

01:35 PM

हम विजय को पचाना जानते हैं, हमारे संस्कार ऐसे ही हैं, हम पराजित लोगों का उपहास नहीं करते हैं यहीं हमारे संस्कार हैं- मोदी

01:34 PM

गठबंधन के इतिहास में यह सबसे मजबूत गठबंधन की सरकार है, हम ना हारे थे और ना हम हारे थे- मोदी

01:31 PM

इंडी गठबंधन पिछली शताब्दी की सोच वाले लोग हैं, वो लोग टेक्नोलॉजी के विरोधी है- मोदी

01:29 PM

एक टोली ने चुनाव आयोग के कार्य में बार-बार रुकावट डालने का काम किया है- मोदी

01:28 PM

इस बार EVM ने विपक्ष को शांत करवा दिया है, अब 5 साल तक ईवीएम हैक का शोर नहीं सुनाई देगा, लेकिन 2029 में ये लोग फिर शुरू हो जाएंगे।- मोदी

01:27 PM

इंडिया गठबंधन पर मोदी ने कैसा तंज कहा बाहर आने के बाद पूछा कि ईवीएम जिंदा है या मर गया?

01:26 PM

आने वाले 25 साल उड़ीसा देश की विकास यात्रा में अपना अहम योगदान देगा- मोदी

01:25 PM

पवन कल्याण को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि यह पवन नहीं, बल्कि आंधी है

01:23 PM

एनडीए ने साउथ में नई राजनीति नई नींव रखी है, हमारा तमिलनाडु में वोट शेयर काफी बढ़ा है- मोदी

01:21 PM

हमने सभी गले लगाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है, साथ ही हमारे बीच इतना जुड़ाव होना चाहिए कि हवा भी पास नहीं हो सके, तभी देश विकास करेगा- मोदी

01:20 PM

हम सब विकास के साथ बदलाव चाहते हैं- मोदी

01:19 PM

मेरे लिए एनडीए में सब एक बराबर है- मोदी

01:15 PM

जनता जनार्दन ने सरकार क्या होती है? सरकार क्यों होती सरकार किसके लिए होती है? इसको पहली बार अनुभव किया है- मोदी

01:13 PM

एनडीए ने तीन दशक पूरे कर लिए हैं, एनडीए सिर्फ कुछ दलों का जमावड़ा नहीं है।- मोदी

01:11PM

एनडीए चौथे टर्म में प्रवेश कर रहा है- मोदी

01:10PM

नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह अब तक का सबसे सफल गठबंधन है- मोदी

ये गठबंधन की विजय हैं, हमने बहुमत हासिल किया है। सरकार चलाने के लिए बहुमत आवश्क, लोकतंत्र का एक वहीं सविधान है, लेकिन देश चलाने के लिए सर्वमत चाहिए।- मोदी

01:07PM

7 आदिवासी बहुल राज्यों में एनडीए की सरकार अपनी सेवा कर रही है।

01:04PM

देश के लोकतंत्र की ताकत देखिए,  एनडीए की सरकार 22 राज्यों में जनता की सेवा कर रही है- मोदी

01:03PM

मैं नए दायित्व जिया इसके लिए मैं काफी आभारी हूं- पीएम मोदी

01:02 PM

इस जीत में हर दल लाखों कार्यकर्ताओं का काफी बड़ा योगदान है मैं उन्हें सर झूकाकर प्रणाम करता हूं- मोदी

12:59 PM

एमडीए संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी

12:56 PM

चंद्रबाबू नायडू ने कहा था कि नरेंद्र मोदी कम से कम 15 साल तक भारत के प्रधानमंत्री बने रहेंगे- पवन कल्याण

कश्मीर से कन्याकुमारी तक आपने सबको काफी प्रभावित किया है- पवन कल्याण

12:54

जनसेना पार्टी के नेता पवन कल्याण की पार्टी ने दिया समर्थन

12:53

अपनी पार्टी अपना दल ने दिया अपना समर्थन-अनुप्रिया पटेल

12:52

जितन राम मांझी की पार्टी ने दिया समर्थन, साथ ही उन्होंने यह भी कहा है हम उस वंश के लोग है, जिन्होंने छना और हथौड़ी लेकर पहाड़ को काट दिया था।– जीतन राम मांझी

12:51

चिराग पासवान ने कहा कि मेरे पिता ने एक सपना देखा था ‘मैं उस घर में दिया जलाने चला हूं जिस घर में सदियों से अघेरा है।’ मुझे यकीन है पीएम मोदी इस सपने को पूरा करेंगे।

12:49

नरेंद्र मोदी की वजह से एनडीए को इतनी बड़ी जीत मिली- चिराग पासवान

12:45 PM

ये गठबंधन फेविकोल का जोड़ कभी टूटेगा नहीं- एकनाथ शिंदे

12:44 PM

मंच पर मौजूद रहें ये दिग्गज नेता

  • अनुप्रिया पटेल
  • जीतनराम मांझी
  • चिराग पासवान
  • एकनाथ शिंदे
  • अजित पवार
  • नीतीश कुमार
  • चंद्रबाबू नायडू
  • एचडी कुमारस्वामी
  • पवन कल्याण
  • अमित शाह
  • जेपी नड्डा
  • राजनाथ सिंह

12:42 PM

नरेंद्र मोदी होंगे एनडीए संसदीय दल के नेता

नरेंद्र मोदी को एनडीए सर्वसम्मति से संसदीय दल का नेता चुना गया है। पुराने संसद भवन में आयोजित एनडीए संसदीय दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने सबके सामने यह प्रस्ताव रखा, जिसको सर्वसम्मति से पास किया गया। प्रस्ताव के दौरान टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू और बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें