Latest Updates 4 September: 4 सितंबर, गुरुवार को देश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
NDA का बिहार बंद
बिहार में NDA ने बंद का आह्वान किया है। महागठबंधन के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी की मां के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर चक्काजाम किया जाएगा। बिहार बंद की घोषणा बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने की थी। उन्होंने बताया था कि इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा। सुबह 7 बजे से 1 बजे तक बंद रखा जाएगा।
सीएम मोहन यादव का इंदौर दौरा
सीएम मोहन यादव 4 सितंबर को इंदौर दौरे पर रहेंगे। सीएम मोहन सफाईकर्मियों के साथ भोजन करेंगे। वे 50 नई इलेक्ट्रिक सिटी बसों को हरी झंडी दिखाएंगे और क्विक ऐप लॉन्च करेंगे।
छत्तीसगढ़ में सीएम हाउस का घेराव करेंगी 75 हजार मितानिन
छत्तीसगढ़ में मितानिनों की हड़ताल 7 अगस्त से जारी है। 75 हजार मितानिन 4 सितंबर को रायपुर में सीएम आवास का घेराव करेंगी। मितानिनें लंबे समय से मानदेय वृद्धि, नियमितीकरण और सुरक्षा जैसी मांगों को लेकर संघर्ष कर रही हैं।
गोरखा युद्ध स्मारक बनेगा आधुनिक संग्रहालय
यूपी के गोरखपुर के उप गोरखा रिक्रूटमेंट डिपो में ऐतिहासिक गोरखा युद्ध स्मारक को एक अत्याधुनिक संग्रहालय में परिवर्तित करने का काम शुरू होगा।
सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट
सैमसंग 4 सितंबर को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट करने जा रहा है। इसमें Galaxy S25 FE, Galaxy Tab S11, Galaxy Tab S10 Lite, Tri-fold फोन, XR हेडसेट या AI ग्लासेज पेश किए जा सकते हैं।