हाइलाइट्स
- NDA ने पीएम मोदी को गाली दिए जाने के विरोध में बिहार बंद कराया।
- इस प्रदर्शन के दौरान 12 जिलों में हाईवे जाम, सड़कें जाम और दुकानें बंद रहीं।
- प्रदर्शन के दौरान कुछ जगहों पर जनता और कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ।
Bihar Bandh: बिहार में गुरुवार (4 सितंबर) को NDA (National Democratic Alliance) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली दिए जाने के विरोध में प्रदेशव्यापी बंद बुलाया। सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित इस बंद में NDA के कार्यकर्ताओं ने सड़क और चौक-चौराहों को जाम किया, दुकानें बंद करवाईं और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान समस्तीपुर, बेगूसराय, छपरा, हाजीपुर, दरभंगा समेत कुल 12 जिलों में नेशनल हाईवे (National Highway) 2 से 3 घंटे तक जाम रहे, जिससे गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं।
कांग्रेस और राजद कार्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा
बिहार बंद के दौरान कांग्रेस और राजद (Rashtriya Janata Dal) के कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। पटना में 2 हजार से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए गए। सगुना मोड़ पर आगजनी की घटना भी हुई और जज व शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव की गाड़ियों को रोका गया। बिहटा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़कों को जाम किया, जबकि डाकबंगला चौराहे को करीब दो घंटे ब्लॉक किया गया। पटना में NDA के समर्थकों ने ‘राहुल गांधी इटली जाओ’ के नारे भी लगाए।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि NDA ने 12 बजे तक बिहार बंद का आह्वान किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और RJD के नेताओं ने प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत मां के प्रति अपशब्दों का इस्तेमाल किया। चिराग पासवान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने विपक्ष को जवाब दिया था और विधानसभा चुनाव में भी ऐसा ही होगा।
जहानाबाद में जमकर हुआ प्रदर्शन
जहानाबाद में बंद को सफल बनाने के लिए कुछ कार्यकर्ता रोड रोलर लेकर पहुंच गए थे। यहां महिला टीचर को स्कूल जाने से रोका गया और कुछ युवकों के साथ मारपीट की गई। भागलपुर में बंद के दौरान बाइक से जा रहे पति-पत्नी के साथ विवाद हुआ और उन्हें बदसलूकी का सामना करना पड़ा। दरभंगा में पार्टी की महिला मोर्चा ने कमान संभाली और चौक-चौराहों पर प्रदर्शन कर सड़कों को जाम रखा। इस दौरान फंसी पुलिस, एंबुलेंस और एयरफोर्स की गाड़ियों को जाने दिया गया।
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: दो या तीन चरणों में हो सकता है बिहार चुनाव, जानिए कब होगा तारीखों का ऐलान?
बेगूसराय में बंद को सफल बनाने के लिए मंत्री सुरेंद्र मेहता खुद सड़क पर उतरे और दुकानें बंद करवाईं। मुंगेर में बीजेपी कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से बंद करवा रहे थे, हालांकि कुछ जगहों पर दुकानें खुली रहीं। मुजफ्फरपुर में NH 27 जाम करने को लेकर RAF के जवान और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी बहस हुई, जिसे बातचीत के जरिए सुलझाया गया।
पीएम मोदी की मां पर की गई थी टिप्पणी
इस प्रदर्शन के पीछे की वजह है, पीएम मोदी की मां पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी। दरभंगा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा (Voter Rights Yatra) के दौरान आयोजित स्वागत मंच से प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहे गए। पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद रिजवी को 28 अगस्त की रात गिरफ्तार किया था। रिजवी पंक्चर की दुकान चलाता है।
लालू यादव ने X पर पोस्ट कर लिखा की बिहारी गुजरातियों को हल्के में न लें।
क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि आज पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो?
गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में ना लें? यह बिहार है।
बीजेपी के गुंडे-मव्वाली सम्मानित शिक्षिकाओं, राह चलती महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं,…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 4, 2025
पीएम मोदी हुए भावुक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 सितंबर को जीविका दीदियों के कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए इस घटना पर भावुक होते हुए कहा कि उनकी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद कांग्रेस और RJD के मंच से उनकी मां को अपमानित किया गया। पीएम ने अपने दुख को बिहार की जनता के साथ साझा किया।
बिहार वो धरती है, जहां मातृशक्ति का सम्मान हमेशा से सर्वोपरि रहा है। यह मेरी कल्पना से भी परे है कि इस समृद्ध परंपरा वाले राज्य में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। pic.twitter.com/bVl4CQil9x
— Narendra Modi (@narendramodi) September 2, 2025
क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार यह बंद रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण था। यह राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के समापन के ठीक बाद हुआ, जो बिहार में 16 दिनों तक चली और महागठबंधन के हौसले बढ़ाए। बीजेपी ने इस बंद के जरिए विपक्षी दलों पर पलटवार करने की कोशिश की। बंद ने बिहार में सार्वजनिक जीवन को प्रभावित किया और हाईवे जाम, सड़कों पर प्रदर्शन और दुकानों के बंद रहने जैसी गतिविधियों के कारण लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हुई।
Smart Saving Tips: 10वीं पास शख्स ने बचाए 1 करोड़ रुपए, ये उपाय करके आप भी बचा सकते हैं करोड़ों, जानें कैसे!
बेंगलुरु के एक साधारण परिवार से आने वाले शख्स ने यह साबित कर दिया कि समझदारी और सब्र से बड़ी से बड़ी मंजिल हासिल की जा सकती है। यह कहानी उस व्यक्ति की है जिसकी शिक्षा सिर्फ 10वीं तक हुई और पहली सैलरी मात्र 4200 रुपए थी, लेकिन आज उसके पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।