भोपाल: भारतीय सेना में नौकरी करने वालों के लिए अच्छा मौका है। दरअसल, NDA ने अधिसूजना जारी की है जिसके मुताबिक 19 जनवरी 2021 तक आवेदन किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि इसकी लिखित परीक्षा ( Written exam ) 18 अप्रैल को होगी। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा NDA 2021 की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर 2020 से शुरू कर दी गयी थी। इच्छुक उम्मीदवार NDA 2021 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर भर सकते हैं।
आवेदन शुल्क ( Apllication Fee )
– एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपये है।
– ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।
– ऑफलाइन आवेदन शुल्क एसबीआई बैंक की ब्रांच में जाकर जमा करना होगा।
आयु सीमा (Age limit )
एनडीए फॉर्म 2020 भरने के लिए उम्मीदवारों की 16 साल 6 महीने से 19 साल के बीच होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता ( Education Qualification )
इंडियन आर्मी में भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा पास होना जरुरी है, इसके साथ ही जो उम्मीदवार 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहें हैं, वे उम्मीदवार भी एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। वायु सेना और नौसेना के लिए उम्मीदवार भौतिक विज्ञान विषय के साथ बाहरवीं कक्षा पास होना चाहिए। उम्मीदवारों का बाहरवीं कक्षा में गणित विषय जरूर होना चाहिए।