Advertisment

प्राइमरी बीएड शिक्षकों की नौकरी पर खतरा: 1 साल में कोर्स पूरा नहीं किया तो बर्खास्‍त होंगे टीचर, NCTE ने बताया समाधान

National Council for Teacher Education (NCTE) B.Ed. Teachers Bridge Course सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने प्राथमिक स्तर (कक्षा 1-5) पर पढ़ा रहे बीएड धारक शिक्षकों के लिए 6 महीने का ब्रिज कोर्स तैयार कर लिया है।

author-image
Sanjeet Kumar
NCTE B.Ed. Teachers Course

NCTE B.Ed. Teachers Course

NCTE B.Ed. Teachers Course: सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने प्राथमिक स्तर (कक्षा 1-5) पर पढ़ा रहे बीएड धारक शिक्षकों के लिए 6 महीने का ब्रिज कोर्स (NCTE B.Ed. Teachers Course) तैयार कर लिया है। यह कोर्स उन शिक्षकों के लिए अनिवार्य होगा, जिन्हें 28 जून 2018 से 11 अगस्त 2023 के बीच प्राइमरी टीचर के रूप में नियुक्त किया गया था। अगर ये शिक्षक इस कोर्स को एक साल के भीतर पूरा नहीं करते, तो उनकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है।

Advertisment

11 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट (NCTE B.Ed. Teachers Course) ने फैसला दिया था कि बीएड की डिग्री प्राथमिक स्तर (कक्षा 1-5) के शिक्षण के लिए पूरी तरह योग्य नहीं है, क्योंकि यह कोर्स सेकेंडरी लेवल (कक्षा 6-12) के लिए डिज़ाइन किया गया है। कोर्ट ने NCTE को निर्देश दिया था कि पहले से नियुक्त बीएड शिक्षकों के लिए एक विशेष ब्रिज कोर्स बनाया जाए, ताकि वे प्राथमिक शिक्षा के मानकों पर खरा उतर सकें।

NCTE B.Ed. Teachers Course

NCTE ने इस कोर्स को मंजूरी दी

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद NCTE ने यह ब्रिज कोर्स तैयार किया है। इस कोर्स को 7 अप्रैल 2025 को NCTE ने मंजूरी दे दी है और इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अब इस कोर्स (NCTE B.Ed. Teachers Course) को करना अनिवार्य कर दिया गया है। बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में करीब 2900 शिक्षकों को हटा दिया गया है। इन बीएड शिक्षकों को सरकार के द्वारा पहले प्राइमरी स्‍कूलों में नौकरी दे दी गई थी, इसके बाद उन्‍हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हटा दिया गया था। इसके बाद ऐसे शिक्षकों के लिए ब्रिज कोर्स तैयार किया गया है।

किस तरह का रहेगा ब्रिज कोर्स

6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स, लेकिन पूरा करने के लिए 1 साल का समय मिलेगा।

Advertisment

NIOS (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग) द्वारा संचालित किया जाएगा।

ऑनलाइन/डिस्टेंस मोड में उपलब्ध होगा, ताकि कार्यरत शिक्षक आसानी से पढ़ाई कर सकें।

प्राइमरी शिक्षण विधियाँ, बाल मनोविज्ञान, कक्षा प्रबंधन जैसे विषय शामिल होंगे।

अनिवार्यता: अगर कोई शिक्षक समय सीमा में कोर्स पूरा नहीं करता, तो उसकी नियुक्ति रद्द की जा सकती है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: सुकमा में ACB-EOW की 6 जगह रेड: पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के रिश्‍तेदार और पांच तेंदूपत्‍ता प्रबंधकों के घर चल रही जांच

बीएड धारक प्राइमरी शिक्षकों का होगा रजिस्‍ट्रेशन

बीएड धारक प्राइमरी शिक्षकों (NCTE B.Ed. Teachers Course) को NCTE की वेबसाइट (ncte.gov.in) और राज्य शिक्षा विभाग की अधिसूचनाओं पर नजर रखना होगी। नोटिफिकेशन के बाद तुरंत रजिस्ट्रेशन शुरू होने पर आवेदन करना होगा।

ये खबर भी पढ़ें: क्‍या बाबा रामदेव ने शरबत के बहाने छेड़ी जंग, बोले- ‘उनका शरबत पियोगे तो मदरसा, मस्जिद बनेंगे…’

Advertisment
supreme court B Ed NCTE
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें