Advertisment

Jobs In India: NCS ने जारी किए इस साल की नौकरियों के आंकड़े, देश में 1 करोड़ से ज्यादा वैकेंसी, सिर्फ 87 लाख आवेदन

Jobs In India: भारतवर्ष में हर तरफ लोग बेरोजगारी से परेशान हैं। आए दिन लोग खासकर युवा सरकार से रोजगार की मांग करते रहते हैं।

author-image
Bansal news
Jobs In India: NCS ने जारी किए इस साल की नौकरियों के आंकड़े, देश में 1 करोड़ से ज्यादा वैकेंसी, सिर्फ 87 लाख आवेदन

हाइलाइट्स

  • NCS ने जारी किए 2024 की नौकरियों के आंकड़े

  • देश में 1 करोड़ से ज्यादा जॉब वैकेंसी

  • NCS के पोर्टल पर सिर्फ 87 लाख आवेदन

Advertisment

Jobs In India: भारतवर्ष में हर तरफ लोग बेरोजगारी से परेशान हैं। आए दिन लोग खासकर युवा सरकार से रोजगार की मांग करते रहते हैं। लोगों का कहना है कि जॉब के लिए वैकेंसिया (Jobs In India) नहीं हैं लेकिन, सरकारी आंकड़े कुछ और ही बयां कर रहे हैं।

1 करोड़ से ज्यादा वैंकेसी, 87 लाख दावेदार

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में नौकरियां (Jobs In India) ज्यादा हैं लेकिन, उन्हें लेने वाले कम हैं। दरअसल, नेशनल करियर सर्विस यानी कि एनसीएस (NCS) पोर्टल के मुताबिक साल 2024 में करीब 1 करोड़, 92 लाख, 4 हजार 161 जॉब की वैकेंसी हैं।

वहीं दूसरी ओर सिर्फ 87 लाख लोगों ने ही नौकरी के लिए पोर्टल पर आवेदन दिया है।

Advertisment

क्या हैं 2023 के आंकड़े?

बता दें कि पिछले साल 57 लाख 20 हजार 748 नौकरियां (Jobs In India) पोर्टल पर दर्ज हुई थीं, जो कि 2024 के आंकड़ों से कम है। 2024 का आंकड़ा साल 2023 के 34 लाख 81 हजार 944 नौकरियों से 214 फीसदी ज्यादा है।

हालांकि, इसी अवधि में नौकरियां लेने वालों का आंकड़ा सिर्फ 53 फीसदी बढ़कर 87 लाख 20 हजार 900 हुआ है।

10वीं- 12वीं की जॉब में आया उछाल

बता दें कि इसमें 10वीं और 12वीं पास स्टूडेंट्स से लेकर आईटी एंड कम्युनिकेशंस, मैन्युफैक्चरिंग, ट्रांसपोर्ट एंड स्टोरेज और एजुकेशन और स्पेशलाइज्ड प्रोफेशनल सर्विसेज सेक्टर में नौकरियां (Jobs In India) बढ़ीं हैं।

Advertisment

आंकड़ों पर नजर डालें तो, 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए नौकरियों (Jobs In India) की संख्या में 179 फीसदी उछाल आया है। वहीं, 10वीं या उससे कम पास स्टूडेंट्स के लिए नौकरियों की संख्या में 452 फीसदी उछाल आया है।

साथ ही आईटीआई (ITI) और डिप्लोमा धारकों के लिए नौकरियां 378 फीसदी बढ़ीं हैं।

इस सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़ीं जॉब

देश में सबसे ज्यादा जॉब (Jobs In India) फाइनेंस और इंश्योरेंस सेक्टर में रजिस्टर हुईं हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा नौकरियां ऑपरेशंस और सपोर्ट सेक्टर से आईं हैं। वहीं, सिविल और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की नौकरियों में सबसे ज्यादा उछाल आया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: कांग्रेस महिला नेता अलका लांबा और फूलोदेवी नेताम को टॉयलेट यूज करने से रोका, वीडियो वायरल

MP Weather Update: MP के इन जिलों में आज बारिश के आसार

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें