Advertisment

NCRB Report: 19 महानगरों में से कोलकाता महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित, ये आँकड़ें आए सामने

एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में पिछले वर्ष 19 महानगरों में से कोलकाता में दुष्कर्म के मामले सबसे कम रहे।

author-image
Bansal News
NCRB Report: 19 महानगरों में से कोलकाता महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित, ये आँकड़ें आए सामने

कोलकाता।  NCRB Report राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में पिछले वर्ष 19 महानगरों में से कोलकाता में दुष्कर्म के मामले सबसे कम रहे। रिपोर्ट के अनुसार 2021 में कोलकाता में दुष्कर्म के मामले 11 थे वहीं दिल्ली में दुष्कर्म के मामले देश में सबसे ज्यादा 1,226 थे ।

Advertisment

जानें रिपोर्ट में कौन से शहर शामिल

जयपुर में 502, वहीं मुंबई में दुष्कर्म के 364 मामले दर्ज किए गए।कोलकाता के साथ ही ऐसे स्थान जहां से दुष्कर्म के कम मामले सामने आए उनमें तमिलनाडु के कोयंबटूर का नाम भी शामिल है, जहां दुष्कर्म के केवल 12 मामले सामने आए, पटना में ऐसे मामलों की संख्या 30 रही। रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के इंदौर में 165, बेंगलुरु में 117, हैदराबाद में 116 और नागपुर में दुष्कर्म के 115 मामले सामने आए। कोलकाता का नाम उन शहरों में भी शामिल है जहां दुष्कर्म के प्रयास का भी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

2019 में इतने थे मामले 

यहां 2019 में दुष्कर्म के 14 वहीं 2020 में 11 मामले थे। राजस्थान में पिछले वर्ष दुष्कर्म के सबसे अधिक 6,337 मामले दर्ज किए गए, जबकि नगालैंड में सबसे कम चार मामले दर्ज हुए। पश्चिम बंगाल में बलात्कार के 1,123 मामले दर्ज किए गए। कुल मिलाकर भारत में पिछले साल दुष्कर्म के 31,677 मामले दर्ज हुए।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें