Advertisment

NCERT Mughals History : बच्‍चे अब नहीं पढ़ेंगे मुगलों का इतिहास! NCERT ने हटाया चैप्‍टर, इसी सत्र से लागू

NCERT Mughals History : बच्‍चे अब नहीं पढ़ेंगे मुगलों का इतिहास! NCERT ने हटाया चैप्‍टर, इसी सत्र से लागू NCERT Mughals History: Children will no longer read the history of Mughals! NCERT removed the chapter, applicable from this session/PDS

author-image
Preeti Dwivedi
NCERT Mughals History : बच्‍चे अब नहीं पढ़ेंगे मुगलों का इतिहास! NCERT ने हटाया चैप्‍टर, इसी सत्र से लागू

NCERT Mughals History : अब बच्चे किताबों में मुगल शासकों से Education जुड़े इतिहास नहीं पढ़ाए जाएंगे। जी हां एनसीआरटी ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए सीबीएसई की कक्षा 12 वीं टेक्स बुक से मुगल शासकों के चेप्टर हटा दिए गए हैं। आपको बता दें इसके पहले यूपी सरकार द्वारा भी रविवार को अपने सिलेबस में से मुगल शासकों से जुड़े कुछ चैप्टर्स को हटा दिय गया था। जी हां स्कूलों में अब मुगलों का इतिहास नहीं पढ़ाया जाएगा।

Advertisment

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग NCERT Mughals History ने अपनी किताबों में बड़ा बदलाव करते हुए ये निर्णय लिया है। जिसके बाद किताबों में से मुगलों से जुड़े अध्‍याय हटा दिए गए हैं। ये बदलाव 12वीं क्‍लास में पढ़ाई जाने वाली टेक्‍स्‍ट बुक्‍स में क‍िए गए हैं। यानी सीबीएसई बोर्ड की इन किताबों में मुगलों का इतिहास नहीं दिखेगा।

यूपी सरकार भी कर चुकी है ऐलान - NCERT Mughals History
आपको बता दें इसके पहले यूपी सरकार भी अपने सिलेबस में इससे जुड़े कई बदलाव करने का ऐलान किया है। यूपी की सीएम योगी सरकार ने कहा था कि शैक्षिक सत्र 2023.24 में 12वीं में पढ़ाई जाने वाली इतिहास की किताब में से मुगल इतिहास के बारे में चैप्टर हटा दिए गए हैं। खबरों के अनुसार यहां 11वीं की किताबों में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। जहां किताबों से इस्लाम का उदय, संस्कृतियों में टकराव, औद्योगिक क्रांति, समय की शुरुआत जैसे चैप्‍टर्स हटा दिए गए हैं। रविवार यानि 2 अप्रैल को इसे लेकर यूपी में भारतीय इतिहास के कुछ विषय-द्वितीय से शासक और मुगल दरबार को हटा दिया गया है। तो वहीं सिविक्‍स की किताब से अमेरिकी वर्चस्व और शीत युद्ध का चैप्‍टर भी हटाया गया है।

कक्षा 12 से हटाए गए हैं चेप्टर - NCERT Mughals History
अभी तक जो खबरें सामने आ रही हैं उसके अनुसार कक्षा 12वीं की हिस्‍ट्री की किताबों में मुगल दरबार से जुड़े चैप्‍टर होते थे। इनमें शासकों का जिक्र था। पर एनसीईआरटी के इस निर्णय के बाद इन्हें नहीं पढ़ाया जाएगा। अब ये नहीं दिखेंगे। यह फैसला अकैडमिक सेशन 2023-24 से लागू होगा। यानी इस सेशन से यह तब्‍दीली दिखाई देगी। इस तरह जो छात्र अगले साल बोर्ड की परीक्षा में बैठेंगेए उनके ल‍िए इन बदलावों के बारे में जानना बहुत जरूरी है।

Advertisment

April Govt And School Holiday 2023 : सरकारी कर्मचारियों और स्कूली बच्चों की बल्ले-बल्ले, अप्रैल में मिलेंगी इतनी छुट्टियां, कर लें तैयारी घूमने की

education news cbse 12 th history syllabus NCERT Mughals History:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें