Sarkari Naukri 2024 NCERT Recruitment 2024: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के पद को भरने के लिए भर्ती निकाली है. इस पद को भरने के लिए NCERT वॉक-इन-इंटरव्यू लेगा.
NCERT भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास भूगोल में मास्टर डिग्री का होना बेहद जरूरी है. उम्र सीमा की बात करें तो यह लगभग 40 वर्ष होनी चाहिए.
अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. NCERT भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 31000 (नेट/पीएचडी) और 29000 (गैर-नेट) सैलरी दी जाएगी.यह भर्ती अनुबंध पर 31 मार्च 2025 तक के लिए होगी.
एनसीईआरटी में नौकरी पाने की योग्यता (Sarkari Naukri 2024 NCERT Recruitment 2024)
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होने के साथ 1 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए. तभी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.
इतनी मिलेगी सैलरी (Sarkari Naukri 2024 NCERT Recruitment 2024)
बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर पर चयनित कैंडिडेट्स को 30, 000 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के लिए चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 31,000 रुपये महीने दिए जाएंगे.
वैकेंसी डिटेल (Sarkari Naukri 2024 NCERT Recruitment 2024)
NCERT की ओर से इस भर्ती अभियन के जरिए से कुल 30 रिक्तियों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर के 23 पद और जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के 4 पदों को भरा जाना है.
चयन प्रक्रिया (Sarkari Naukri 2024 NCERT Recruitment 2024)
आवेदन करने वाले उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू में परफॉर्मेंस के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा.
अन्य जानकारी (Sarkari Naukri 2024 NCERT Recruitment 2024)
सिस्टम एनालिस्ट और जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के पदों पर जो भी आवेदन किए हैं, उनका वॉक-इन इंटरव्यू 8 अप्रैल, 2024 को सुबह 11:00 बजे से आयोजित किया जाएगा.
इंटरव्यू का स्थान बोर्ड रूम, फर्स्ट फ्लोर, डीईएसएम, NCERT, अरबिंदो मार्ग, नई दिल्ली-110016 में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को समय पर पहुंचना होगा. उम्मीदवारों का पंजीकरण केवल सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक ही किया जाएगा.