हाइलाइट
-
27.50 रुपए में आटा और 60 रुपए में 1 किलो मिलेगी दाल।
-
सरकार ने रिपब्लिक डे मेगा सेल भी शुरू की है।
-
लकी ड्राॅ में आप गिफ्ट भी जीत सकते हैं।
भोपाल। Big Discount: महंगाई से परेशान हैं, बाजार में हर चीज के बढ़ते दामों ने आपके घर का बजट बिगाड़ दिया है, तो यह खबर आपके लिये राहत भरी है।
नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCFI) सस्ते दर पर आटा और दाल बेंच रही है। आपको यहां मार्केट रेट से 33 फीसदी तक सस्ता आटा और दाल मिलेगा। इनका नाम भारत आटा और भारत दाल दिया गया है।
लकी ड्रा स्कीम भी है
एनसीसीएफआई आपको सस्ते दर पर सिर्फ आटा और दाल ही नहीं दे रही बल्कि लकी ड्रा स्कीम भी लेकर आई है। सरकार ने रिपब्लिक डे मेगा सेल शुरू किया है।
जिसमें 31 जनवरी तक एनसीसीएफआई से आटा खरीदने पर लकी ड्रा भी मिलेगा। इसमें 3 लीटर कैपेसिटी का कुकर, थर्मस बॉटल और खाने का टिफिन लकी ड्रॉ के जरिए निकलेगा।
प्रत्येक एक हजार पर दस लोगों को मिलेगा गिफ्ट
Big Discount: मार्केट रेट से 33 फीसदी तक सस्ता चाहिए आटा-दाल, तो यहां मिलेगा आपको#discount #BREAKINGNEWS #bansalnewshttps://t.co/QMzTvrYB8C
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 26, 2024
प्रत्येक 100 ग्राहकों को ड्रॉ में शामिल किया जाएगा। इनमें से जिन ग्राहकों के नाम खुलेंगे, उन्हें एक गिफ्ट मिलेगा। इस तरह यदि स्कीम में 1 हजार ग्राहक शामिल हुए हैं तो उनमें 10 ग्राहकों को गिफ्ट मिलेगा।
स्कीम खत्म होने के बाद ड्रॉ खोलने की तारीख तय होगी।
एमपी के इन जिलों में मिलेगी सुविधा
लकी ड्रॉ स्कीम भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, हरदा, बैतूल, सागर, विदिशा, अशोकनगर, उमरिया, पचोर, मंडला, शहडोल, सीहोर, रायसेन, नरसिंहपुर, दतिया, शिवपुरी और दमोह में लागू की गई है।
संबंधित खबरः MP Employee DA News: MP के कर्मचारियों का बढ़ेगा 4% डीए, विधानसभा चुनाव के कारण नहीं मिल सकी थी अनुमति
27.50 रुपए में आटा और 60 रुपए में 1 किलो दाल
एनसीसीएफआई आपको 27.50 रुपए प्रति किलो में आटा और 60 रुपए में 1 किलो चना दाल देगी। इन्हें एनसीसीएफआई के दफ्तर के पास लगी स्टाॅल से खरीदा जा सकता है। प्रति व्यक्ति 10 किलो पैक्ड आटा दिया जा रहा है।
प्रदेश में 106 वैन से बेचा जा रहा है आटा-दाल
प्रदेश में लोगों को सस्ता आटा और दाल उपलब्ध कराने के लिये 106 वैन से इन्हें बेचा जा रहा है। एनसीसीएफआई के दफ्तर के नंबर पर काॅल कर आप इन वैन को अपने क्षेत्र में बुला सकते हैं।
बड़ा सवालः आप तक कैसे पहुंच रहा सस्ता आटा-दाल
भारत सरकार की भारत आटा योजना के तहत यह व्यवस्था की गई है। एफसीआई से गेहूं लिया गया है। इसके बाद मिलर के जरिए आटे के रूप में यह आम उपभोक्ताओं को कम रेट पर दे रहे हैं।
इसके अलावा भारत दाल भी दी जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Budget 2024: लगातार छठी बार बजट पेश करने वाली दूसरी Finance Minister होंगी सीतारमण
राजधानी भोपाल में कहां मिलेगा आटा और दाल
एनसीसीएफआई भोपाल के लैंडलाइन नंबर 0755-4094230 पर काॅल कर आप अपने क्षेत्र में वैन को बुला सकते हैं। भोपाल में 23 वैन घूम रही हैं।
इसके अलावा स्थायी स्टाॅल एमपी नगर जोन-2 में ऑफिस परिसर, बिट्ठन मार्केट स्थित प्रियदर्शनी मार्केट, बावड़ियाकलां में नेकोफ डे-टू-डे स्टोर पर भी आटा और दालें खरीदे जा सकते हैं।
दस दिन बाद मिलने लगेगी मूंग दाल और चावल भी
एनसीसीएफआई भोपाल की ब्रांच मैनेजर अपर्णा सिंह ने बंसल न्यूज डिजिटल से बातचीत में कहा कि आटा और दाल का भरपूर स्टाॅक है। लोगों को इसका फायदा उठाना चाहिए।
साथ ही लकी ड्रा स्कीम का भी लाभ लेना चाहिए। ब्रांच मैनेजर अपर्णा सिंह ने बताया कि दस दिनों के अंदर रियायती दरों पर लोगों को मूंग दाल और चावल भी उपलब्ध कराया जाएगा।
अभी चावल की दर निर्धारित नहीं हुई है। मूंग दाल 107 रुपए प्रति किलो की दर से बेची जाएगी।