मुंबई। ड्रग तस्करी मामले (Drugs Trafficking Case) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार को फरार माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के भाई इकबाल कास्कर (Iqbal Kaskar) को कस्टडी में ले लिया। मामले की जांच के दौरान इकबाल कास्कर को आरोपी पाया गया है।
ड्रग केस में NCB को मिली इकबाल की कस्टडी
बता दें कि इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बुधवार को इकबाल कास्कर को हिरासत में लिया था। एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने बताया कि इकबाल कास्कर को प्रोडक्शन रिमांड पर लिया गया था।
Advertisements
Dawood Ibrahim's brother Iqbal Kaskar brought to Narcotics Control Bureau office in Mumbai, in connection with a drug case. pic.twitter.com/ajtV1jW2Kz
— ANI (@ANI) June 25, 2021