Advertisment

NBSE 10th 12th Result 2023: आज जारी हुए बोर्ड परीक्षा के परिणाम, जाहिद अहमद लस्कर ने 12th किया टॉप

आज 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जारी हो गए है जिसके लिए नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) ने आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in पर नतीजे जारी किए है जिसे चेक कर सकते है।

author-image
Bansal News
NBSE 10th 12th Result 2023: आज जारी हुए बोर्ड परीक्षा के परिणाम, जाहिद अहमद लस्कर ने 12th किया टॉप

Nagaland HSLC, HSSLC Result 2023: इस वक्त की बड़ी खबर नागालैंड से सामने आई है जहां पर आज 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जारी हो गए है जिसके लिए नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) ने आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in पर नतीजे जारी किए है जिसे चेक कर सकते है।

Advertisment

जानिए परीक्षा में 10वीं -12वीं के टॉपर्स की लिस्ट

यहां पर आज 10वीं और 12वीं के टॉपर्स के परिणाम जारी कर दिए गए है जो इस प्रकार है-

12वीं रिजल्ट 2023 के टॉपर्स

  • जाहिद अहमद लस्कर (वाणिज्य) 99.20% के साथ पहली रैंक पर है।
  • दूसरी रैंक पर 486 अंकों यानी कि 97.20% के साथ मोनोला लोंगचर (कला) है।
  • तीसरी स्थान पर 97% के साथ अवांग पी यिनम्पुशु है।

10वीं रिजल्ट 2023 के टॉपर्स

  • क्रिस्टी पॉल ने 99% के साथ टॉप किया है।
  • आरती कुमारी ने 98.50% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।
  • स्नेहा दास 98.33% के साथ तीसरी पोजिशन पर है।
Advertisment

30 मई वितरित की जाएगी मार्कशीट

आपको बताते चले कि, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में कुल 24,361 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 12 वीं कक्षा की परीक्षा में 16,082 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जिनमें से एनबीएसई एचएसएलसी परिणाम 2023 में 17,130 और एनबीएसई एचएसएसएलसी परिणाम 2023 में 13,428 उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। एनबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की मूल मार्कशीट 29 और 30 मई को परिणाम की घोषणा के 5 दिन बाद वितरित की जाएगी।आप डिजीलॉकर ऐप पर भी एनबीएसई 10वीं, 12वीं परिणाम और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।यहां जानें डिजीलॉकर ऐप के जरिए कैसे आप अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

nagaland news NBSE 10th 12th Result 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें