Advertisment

NBDSA Fines TV Anchors: अमिश देवांगन-अमन चोपड़ा के शो के लिए न्यूज 18 पर लगा जुर्माना, सुधीर चौधरी के शो के लिए आज तक को चेतावनी, जानें क्या है मामला?

NBDSA Fines TV Anchors: न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ने 3 टीवी चैनलों के एंकर्स को फटकार लगाते हुए जुर्माना लगाया है.

author-image
Rohit Sahu
NBDSA Fines TV Anchors: अमिश देवांगन-अमन चोपड़ा के शो के लिए न्यूज 18 पर लगा जुर्माना, सुधीर चौधरी के शो के लिए आज तक को चेतावनी, जानें क्या है मामला?

हाइलाइट्स

  • न्यूज 18 पर 50 हजार, टाइम्स नाउ पर 1 लाख का जुर्माना
  • आजतक के एंकर सुधीर चौधरी को दी चेतावनी
  • हर अंतर-धार्मिक रिश्ता लव जिहाद नहीं: NBDSA
Advertisment

NBDSA Fines TV Anchors: न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी (NBDSA) ने 3 टीवी चैनलों के एंकर्स को फटकार लगाते हुए जुर्माने की कार्रवाई की है. NBDSA ने अपने आदेश में ये तक कहा कि हर अंतर-धार्मिक रिश्ता लव जिहाद नहीं होता है. NBDSA ने सांप्रदायिक कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए न्यूज 18 इंडिया और टाइम्स नाउ नवभारत पर जुर्माना (NBDSA Fines TV Anchors) लगाया है. वहीं आज तक को चेतावनी दी है.

— Live Law (@LiveLawIndia) February 29, 2024


   न्यूज 18 के अमिश देवगन और अमन चोपड़ा पर जुर्माना 

दिल्ली के खौफनाक और चर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड में लव जिहाद के एंगल से रिपोर्टिंग करने पर एनबीडीएसए ने बड़ा फैसला सुनाया है। एनबीडीएसए के अध्यक्ष और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस ए. के. सीकरी ने न्यूज 18 इंडिया के एंकर्स अमिश देवांगन और अमन चोपड़ा पर 50 हजार का जुर्माना लगाया है। 
NBDSA

   लव जिहाद शब्द का किया था गलत इस्तेमाल

 न्यूज 18 इंडिया के खिलाफ ये मुकदमा इंद्रजीत घोरपड़े नाम के एक शख्स ने दायर किया था। इस मामले की सुनवाई करते हुए एनबीडीएसए अध्यक्ष ए. के. सीकरी ने कहा कि- जिस तरह से एंकरों ने इस मामले को लेकर डिबेट की वो बेहद गलत था। इस डिबेट शो में एंकरों ने पूरे समुदाय को निशाने पर लिया। "लव जिहाद" शब्द का इस्तेमाल इस तरह से नहीं किया जा सकता क्योंकि ये धर्मनिरपेक्षता के माहौल को खराब कर सकता है। 

Advertisment

   आज तक को चेतावनी, टाइम्स नाउ पर 1 लाख का जुर्माना

एनबीडीएसए ने उपद्रवियों की हिंसा को एक समुदाय विशेष से जोड़ने के मामले में चेतावनी दी गई. आज तक के एंकर सुधीर चौधरी के शो पर चेतावनी देते हुए शो के वीडियो हटाने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही टाइम्स नाउ नवभारत पर झारखंड केमानवी राज सिंह केस में लव जिहाद शब्द का इस्तेमाल गलत तरीके से करने के लिए 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. इस शो में एंकर हिमांशु दीक्षित थे.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh High Court: बिलासपुर हाई कोर्ट ने राज्य शासन को लगाई फटकार, इस मामले में लगाया 1 लाख का जुर्माना

aaj tak aman chopra Amish devgan Justice AK Sikri NBDSA Fine TV Anchors TV anchors fine TV anchors hate programming
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें