Advertisment

Nazara Tech IPO : गेमिंग कंपनी नजारा टेक ने सेबी के पास दायर किया आईपीओ आवेदन

Nazara Tech IPO : गेमिंग कंपनी नजारा टेक ने सेबी के पास दायर किया आईपीओ आवेदन

author-image
Bhasha
Nazara Tech IPO : गेमिंग कंपनी नजारा टेक ने सेबी के पास दायर किया आईपीओ आवेदन

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नॉलजीज ने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (Nazara Technologies IPO) के लिये बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के दस्तावेज पेश किये हैं।

Advertisment

इस कंपनी को प्रसिद्ध निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का समर्थन प्राप्त है। कंपनी विश्व क्रिकेट चैम्पियनशिप, छोटा भीम (Chota Bheem) और मोटू पतलू (Motu Patlu) श्रृंखला के अपने गेम के लिये लोकप्रिय है।

आईपीओ (IPO) दस्तावेज के मसौदे के अनुसार, नजारा टेक के आईपीओ (Nazara Tech IPO) में प्रवर्तक व मौजूदा शेयरधारक 49,65,476 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे।

आईपीओ में शेयर बेचने वालों में प्रवर्तक मिटर इन्फोटेक एलएलपी, आईआईएफएल स्पेशल अपॉर्चुनिटीज फंड, गुड गेम इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट, इंडेक्सअर्ब सिक्योरिटीज और अजीमुथ इन्वेस्टमेंट शामिल हैं।

Advertisment

नजारा टेक की स्थापना 1999 में नीतीश मकट्टीसैन (Nitish Mittersain) द्वारा की गयी थी। वह कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक हैं।

कंपनी ने कहा कि इक्विटी शेयरों की सूचीबद्धता से उसके ब्रांड का नाम बढ़ेगा और मौजूदा शेयरधारकों को नकदी प्राप्त होगी।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज इस आईपीओ के प्रबंधक हैं।

Advertisment

कंपनी के इक्विटी शेयरों को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

इसने पहले कंपनी ने फरवरी 2018 में सेबी के साथ प्रारंभिक कागजात दाखिल किये थे और आईपीओ लाने की मंजूरी प्राप्त की थी, लेकिन कंपनी ने तब आईपीओ पेश नहीं किया था।

Bansal News Bansal News Live Tv bse nse business business news IPO SEBI Initial Public Offerings Business News Hindi Nazara Tech Nazara Technologies Nazara Technologies IPO Rakesh Jhunjhunwala
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें