Advertisment

Nayanthara Saree Look: अनंत-राधिका की शादी में नयनतारा ने अपने लुक से लगाए चार-चांद, देखें नयन की साड़ी की तस्वीरें

Nayantara Saree Look: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने 12 जुलाई को शादी कर ली। इस दौरान कई बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज शामिल हुए।

author-image
Ujjwal Rai
Nayanthara Saree Look: अनंत-राधिका की शादी में नयनतारा ने अपने लुक से लगाए चार-चांद, देखें नयन की साड़ी की तस्वीरें

Nayanthara Saree Look:अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने 12 जुलाई को शादी कर ली। इस दौरान कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी शामिल हुए। इस दौरान साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara Saree Look) भी मौजूद रहीं।

Advertisment

बॉलीवुड से शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा तक सभी इस शादी समारोह में मौजूद रहे। किम कार्दशियन, बोरिस जॉनसन और जॉन सीना जैसी दुनिया भर की मशहूर हस्तियां भी इस भव्य शादी में शामिल हुईं।

अनंत-राधिका की शादी में नयनतारा (Nayanthara Saree Look) ने बेहद खूबसूरत लुक रखा। उन्होंने खूबसूरत सिल्क की साड़ी पहनी हुई थी।

सिल्क साड़ी में नजर आईं नयनतारा

nayantara

एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara Saree Look) ने रोज गोल्ड कलर की साड़ी पहनी हुई थी। इस दौरान उन्होंने बेहद सिंपल लुक रखा। वहीं, ब्लाउज स्लीवलेस और मैचिंग टोन का है, जो साड़ी के साथ पूरी तरह से मेल खाता है।

Advertisment

साड़ी में बहुत ही हल्का और नाजुक बॉर्डर है, जो इसे एक सरल और एलीगेंट लुक दे रहा है।

माथे पर बिंदी लगाकर नयन ने शादी में लगाए चार चांद

nayantara.

नयन ने इस सिंपल लुक के साथ बेहद खूबसूरत दो लेयर्स का हैवी नेकलेस पहना, जिसमें कलरफुल स्टोन्स और मोती लगे हुए हैं।  एक्ट्रेस नयनतारा ने सिल्क साड़ी (Nayanthara Saree Look) के साथ माथे पर छोटी सी बिंदी लगाई, जिसने उनके लुक में चार-चांद लगा दिए। नयन ने अपने बालों का लुक भी सिंपल रखा, उन्होंने बन बनाया था।

पति संग पहुंची नयन

nayantara

लेडी सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara Saree Look) अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल हुईं। इस दौरान उनके साथ उनके पति और फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन भी रहे। दोनों ने मैचिंग ड्रेस पहनी थी।

Advertisment

नयन ने एक एलिगेंट घड़ी भी पहनी थी जो उनके हाथ की शोभा बढ़ा रही थी।

nayantara

नयनतारा (Nayanthara Saree Look) ने इस लुक के साथ बहुत ही नैचुरल और सटल मेकअप किया, जिसमें हल्का फाउंडेशन, न्यूट्रल लिपस्टिक और हल्का आईमेकअप रखा। ये लुक बहुत ही रॉयल और एलीगेंट है, जिसे किसी खास मौके पर पहना जा सकता है जैसे कि शादी, रिसेप्शन या कोई फैमिली फंक्शन।

ये भी पढ़ें...Anant Radhika Wedding: दुल्हन बनीं राधिका की खूबसूरत तस्वीरें, गुजराती थीम का लहंगा, 5 मीटर का पल्लू और 80 इंच ट्रेल

Anant-Radhika Wedding: अप्सरा की तरह नजर आईं राधिका मर्चेंट, असली सोने से बना लहंगा किया वियर, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें