New Parliament Building: आज रविवार का दिन भारत के इतिहास का एक यादगार और गौरवशाली दिन है। पीएम नरेंद्र मोदी ने वैदिक विधि-विधान से नई संसद भवन का उद्घाटन किया और लोकतंत्र के नए मदिर को देश को समर्पित किया।
नई संसद भवन रिकॉर्ड ढाई साल में बनकर तैयार हुआ है। इसे बनाने की जिम्मेदारी टाटा प्रोजेक्ट को 2020 के सितंबर में दिया गया था। नया संसद भवन मशहूरआर्किटेक्ट बिमल पटेल के निर्देशन में बना है।
नए संसद भवन के निर्माण में पूरे देश को प्रतिनिधित्व मिले, इसके लिए इस विशाल और भव्य भवन को बनाने और सजाने के लिए देश के कोने-कोने से नायाब और खास चीजें इस्तेमाल की गई हैं। आइए जानते हैं, पूरी तरह से भूकंपरोधी नए संसद भवन के निर्माण के लिए कहां से कौन-सी सामग्रियां आयी हैं।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने वैदिक विधि-विधान से किया नए संसद भवन का उद्घाटन, देश को मिला लोकतंत्र का नया मंदिर
कहां से क्या मंगाया गया
सागौन की लकड़ी (Teak Wood used in New Parliament Building): नए संसद भवन में जिस सागौन लकड़ी का उपयोग हुआ है, वह महाराष्ट्र के नागपुर से मंगाई गई है।
लाल और सफेद बलुआ पत्थर (Red and White Sandstone used in New Parliament Building): यह राजस्थान के सरमथुरा से लाकर लगाया गया है।
कालीन (Carpet used in New Parliament Building): नए संसद भवन में जो कालीन बिछी है, वह कालीन नगरी मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) से मंगवाए गए हैं।
स्टोन जाली वर्क्स (Stone Lattice Work used in New Parliament Building): न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग के स्टोन जाली वर्क्स की सामग्रियां राजस्थान और नोएडा से मंगवाए गए हैं।
अशोक चिन्ह (Ashoka Symbol used in New Parliament Building): यह प्रतीक महाराष्ट्र के औरंगाबाद और राजस्थान की राजधानी जयपुर से मंगवाया गया है।
अशोक चक्र (Ashoka Chakra used in New Parliament Building): नए संसद भवन की लोक सभा और राज्य सभा के हॉल में लगा अशोक चक्र मध्य प्रदेश के इंदौर से लाया गया है।
फर्नीचर (Furniture used in New Parliament Building): यहां लगे कुछ फर्नीचर मुंबई से मंगाए गए हैं।
फर्श बनाने के लिए बांस की लकड़ी (Bamboo Wood used for flooring in New Parliament Building): इसके लिए त्रिपुरा के अगरतला से बांस की लकड़ी मंगाई गई.
लाख (Lac or Lakha used in New Parliament Building): यह जैसलमेर से मंगवाया गया है।
अंबाजी सफेद संगमरमर (Ambaji White Marble used in New Parliament Building): यह राजस्थान के अंबाजी से मंगवाकर लगाया गया है।
केशरिया ग्रीन स्टोन (Kesharia Greenstone used in New Parliament Building): यह उदयपुर से मंगवाया गया है।
नक्काशी वाले पत्थर Carved-stone used in New Parliament Building): नए संसद भवन में पत्थर पर सुन्दर और बारीक नक्काशी का काम भी हुआ है। ये पत्थर की नक्काशी वाले आइटम आबू रोड और उदयपुर से लाया गया है।
बिल्डिंग की पत्थर (Stones used in New Parliament Building): पूरे पार्लियामेंट के लिए पत्थरों को राजस्थान के कोटपूतली से मंगवाया गया है।
एम-सैंड: पूरे पार्लियामेंट के निर्माण के लिए मैन्युफैक्चरिंग बालू (Manufacturing Sand – M-Sand used in New Parliament Building): हरियाणा के चरखी दादरी से लाया गया है।
फ्लाई ऐश ब्रिक्स (Fly Ash Bricks used in New Parliament Building): यह हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लाकर लगाया गया है।
ब्रास वर्क और प्री-कास्ट ट्रेंच (Brass Work and Pre-cast Trench used in New Parliament Building): न्यू पार्लियामेंट हाउस में लगाने के लिए ब्रास वर्क और प्री-कास्ट ट्रेंच गुजरात के अहमदाबाद से मंगवाए गए हैं।
एलएस/आरएस फाल्स सीलिंग स्टील संरचना (LS/RS False Ceiling Steel Structure used in New Parliament Building): इसे दमन और दीव मंगवाया गया है।