Advertisment

Raipur News: नवा रायपुर होलसेल कॉरिडोर योजना रद्द, जमीन आवंटन की प्रक्रिया पर लगी रोक

Naya Raipur Wholesale Corridor Project Cancelled नवा रायपुर में प्रस्तावित होलसेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट को राज्य सरकार ने रद्द कर दिया है। 540 रुपये वर्गफीट की दर से जमीन देने और 100 करोड़ की अधोसंरचना योजना पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया गया है।

author-image
Ashi sharma
Naya Raipur Wholesale Corridor Project Cancelled

Naya Raipur Wholesale Corridor Project Cancelled

Naya Raipur Wholesale Corridor Project Cancelled: नवा रायपुर में प्रस्तावित होलसेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट को राज्य सरकार ने रद्द कर दिया है। 540 रुपये वर्गफीट की दर से जमीन देने और 100 करोड़ की अधोसंरचना योजना पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया गया है।

Advertisment

नई योजना की तैयारी

नवा रायपुर अटल नगर में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा प्रस्तावित होलसेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत देश का सबसे बड़ा थोक व्यावसायिक केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके लिए 1083 एकड़ जमीन चिन्हित की गई थी। अब राज्य की नई सरकार ने इस योजना को रद्द कर दिया है और भूखंड आवंटन की प्रक्रिया को भी वापस ले लिया गया है।

भूमि आवंटन का प्रस्ताव भी रद्द

पूर्व सरकार द्वारा तैयार की गई योजना में व्यापारियों को 540 रुपए प्रति वर्गफीट की दर से जमीन देने का प्रस्ताव था, जिसमें राज्य सरकार निर्माण लागत का अतिरिक्त खर्च भी वहन करने वाली थी। लेकिन अब यह प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया है। वर्तमान सरकार ने साफ किया है कि नवा रायपुर में भूमि आवंटन केवल नीलामी के माध्यम से किया जाएगा, न कि निर्धारित दरों पर।

यह भी पढ़ें- Raipur Water Crisis: रायपुर में जल संकट, टैंकर माफिया की कालाबाजारी, 2000 रुपये में बेच रहे टैंकर

Advertisment

सड़क निर्माण पर 30 करोड़ खर्च

नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRDA) द्वारा क्षेत्र में सड़क, नाली, बिजली और पेयजल जैसी अधोसंरचना को विकसित करने के लिए करीब 100 करोड़ रुपए के कार्यों की निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इनमें से 30 करोड़ सड़क निर्माण पर खर्च किए जाएंगे, जबकि शेष राशि अन्य मूलभूत सुविधाओं पर खर्च होगी।

नया प्रोजेक्ट तैयार करने की दिशा में पहल

राज्य सरकार अब नवा रायपुर में नवीन होलसेल कॉरिडोर योजना तैयार करने की दिशा में काम कर रही है। सरकार का उद्देश्य है कि बसाहट, निवेश और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाली योजना को नए प्रारूप में लागू किया जाए, जिससे पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित हो सके।

यह भी पढ़ें- CG DMF Scam: कोरबा DMF घोटाले में 4 CEO गिरफ्तार, कलेक्टर रानू साहू का नाम आया सामने

Advertisment
नवा रायपुर होलसेल कॉरिडोर जमीन आवंटन रद्द Naya Raipur Project Cancelled Naya Raipur Wholesale Market 540 रुपए वर्गफीट जमीन नीलामी Raipur Infrastructure News NRDA news छत्तीसगढ़ व्यापार योजना Naya Raipur development
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें