/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/EHiYDEG5-Chhattisgarh-News-2.webp)
Naya Raipur News
Naya Raipur News: रायपुर जिला प्रशासन (Raipur District Administration) ने रविवार को नवा रायपुर (Nava Raipur) क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग और बिना अनुमति किए गए निर्माण कार्यों पर बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई ग्राम टेमरी (Temri) और डूमरतराई (Doomartarai) थोक मार्केट से लगे क्षेत्रों में की गई। प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से बनी पक्की सड़कों, प्लॉट सीमांकन और निर्माण को हटाया।
संयुक्त टीम ने की त्वरित कार्रवाई
इस अभियान में राजस्व विभाग (Revenue Department), पुलिस (Police Department), नगर एवं ग्राम निवेश (Town and Country Planning Department), नगर निगम रायपुर (Raipur Municipal Corporation) और अटल नगर विकास प्राधिकरण (Atal Nagar Vikas Pradhikaran) की संयुक्त टीम शामिल रही।
शिकायतों की जांच के बाद यह पाया गया कि पंजीकृत स्थान प.ह. नं. 78 के रख. नं. 162, 165, 167, 168, 177 एवं अन्य भागों में अवैध प्लाटिंग और निर्माण हो रहा था। इसके बाद संबंधित भू-स्वामियों और निर्माणकर्ताओं को “कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice)” जारी किया गया था।
कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई, अवैध निर्माण हटाए गए
कलेक्टर डॉ. सिंह (Collector Dr. Singh) के निर्देश पर तय समय सीमा में वैध अनुमति और दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। प्रशासन ने कहा कि नवा रायपुर अटल नगर क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य बिना स्वीकृति नहीं किया जा सकता।
अवैध विकास पर सख्ती, नियमों का पालन जरूरी
अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई शहर के नियोजित विकास (Planned Development), सुरक्षा (Safety) और स्वच्छता (Cleanliness) को ध्यान में रखते हुए की गई है। अवैध निर्माणों से न केवल शहरी सौंदर्य बिगड़ता है, बल्कि जल निकासी और बुनियादी ढांचे (Infrastructure) पर भी बुरा असर पड़ता है।
प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि भविष्य में नवा रायपुर और अटल नगर क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध प्लाटिंग या सड़क निर्माण (Road Construction) पाए जाने पर त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भू-स्वामियों को नोटिस, नियमों का पालन करने की अपील
आधा दर्जन भू-स्वामियों को नोटिस जारी किया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना कानूनी अनुमति किसी भी तरह के निर्माण या भूमि विकास कार्य में शामिल न हों। जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा, उस पर जुर्माना (Penalty) और अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन का यह कदम स्पष्ट संदेश देता है कि रायपुर (Raipur) प्रशासन नियोजित और स्वच्छ शहर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें