Naya Raipur Dhamtari Rajim MEMU Train Launch Railway Line Update: छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। नवा रायपुर-धमतरी-राजिम रेललाइन परियोजना (Naya Raipur-Dhamtari-Rajim railway line project) अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो 15 अगस्त 2025 से राजिम तक मेमू ट्रेन (MEMU Train to Rajim) चलाए जाने की संभावना है। रेलवे के महाप्रबंधक तरुण सिन्हा ने 30 जून को अभनपुर से राजिम के बीच नव निर्मित रेललाइन का निरीक्षण भी किया था।
रेल संरक्षा आयुक्त की मंजूरी के बाद होगी शुरुआत
राजिम रेलखंड पर गेज कन्वर्जन (gauge conversion from meter gauge to broad gauge) का काम लगभग पूरा हो चुका है। अब सिर्फ रेल संरक्षा आयुक्त (CRS) की निरीक्षण रिपोर्ट और स्वीकृति का इंतजार है। इसके बाद इस रूट पर ट्रेन संचालन शुरू हो सकेगा। रेलवे अफसरों का कहना है कि बारिश ने बाधा नहीं डाली, तो 15 अगस्त को राजिम तक पहली मेमू ट्रेन चलाई जा सकती है।
यात्रियों की संख्या में होगी बढ़ोतरी, लोगों को मिलेगी राहत
अभी रायपुर से अभनपुर के बीच ही मेमू सेवा (MEMU Service Raipur to Abhanpur) संचालित हो रही है। मार्च 2025 में इस खंड पर पहली बार ट्रेन चलाई गई थी। रेलवे के मुताबिक, इस खंड में हर महीने करीब 1,000 यात्री सफर कर रहे हैं। जैसे ही यह सेवा राजिम तक बढ़ेगी, यात्री भीड़ (passenger traffic) में बड़ी बढ़ोतरी की संभावना है। यह न केवल स्थानीय लोगों के लिए राहत साबित होगी, बल्कि क्षेत्रीय रेल कनेक्टिविटी (rail connectivity) को भी मजबूत करेगी।
धमतरी तक भी जल्द पहुंचेगी ट्रेन
रेलवे अधिकारी यह भी बता रहे हैं कि अभनपुर से धमतरी के बीच गेज कन्वर्जन का कार्य प्रगति पर है। दिसंबर 2025 तक धमतरी तक ट्रेन शुरू करने की योजना है, हालांकि पूर्ण रूप से यह सेवा 2026 तक शुरू होने की संभावना है। इस रेललाइन से जुड़े कामों में स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाना (encroachment removal) जैसे विषयों पर भी कार्रवाई की जा रही है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।