Advertisment

naxals killed in Siksod : भारी गोलीबारी के बीच दो इनामी नक्सली ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

author-image
Bansal News
naxals killed in Siksod : भारी गोलीबारी के बीच दो इनामी नक्सली ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में सिकसोद थाना क्षेत्र के कदमे गांव के पास जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के साथ मुठभेड़ में 2 पुरुष नक्सली मारे गए। भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नक्सल से संबंधित चीजें बरामद की गई हैं। वहीं तलाशी अभियान जारी है। यह जानकारी बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने दी।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भारी संख्या में नक्सलियों के छुपे होने की सूचना जवानों के मिली थी। जैसे यहां टीम पहुंची तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की जवाबी फायरिंग में दो नक्सली मारे गए। मारे गे नक्सलियों के शवों को यहां छोड़कर बाकी नक्सली घने जंगल की ओर भाग खड़े हुए। फयरिंग रुकने के बाद जब जवानों ने यहां सर्चिंग की तो दो नक्सलियों के दो शव बरामद हुए।

नक्सलयों को जवानों के बीच सोमवार सुबह करीब तीन बजे यह मुठभेड़ हुई। जानकारी के मुताबिक यहां करीब 20 नक्सली थे जो पुलिस द्वारा की गई जबरदस्त कार्रवाई के चलते जंगल में छिपे नक्सली भाग खड़े हुए। वहीं जिन नक्सलियों का शव मौके से बरामद किया गया है वह बड़े कैडर के नक्सली बताए जा रहे हैं। इन दोनों पर 8-8 लाख रुपए का इनाम बी घोषित था। जवानों ने मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य आतंक का सामान जब्त किया  है।

Advertisment

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ naxalites कांकेर kanker नक्सली Encounter मुठभेड़ firing IG आईजी District Reserve Guard kadme village naxalites killed naxals killed P Sundarraj siksod कदमे गांव गोलीबारी जिला रिजर्व गार्ड नक्सली मारे गए पी सुंदरराज सिकसोद
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें