Advertisment

CG Naxalites Become Police: 13 लाख के इनामी दो नक्‍सली ब‍ने पुलिस, महाराष्‍ट्र-मध्‍यप्रदेश-छत्‍तीसगढ़ जोन में थे सक्रिय

CG Naxalites Become Police: 13 लाख के इनामी दो नक्‍सली ब‍ने पुलिस, महाराष्‍ट्र-मध्‍यप्रदेश-छत्‍तीसगढ़ जोन में थे सक्रिय

author-image
Sanjeet Kumar
CG Naxalites Become Police

CG Naxalites Become Police

CG Naxalites Become Police: कुछ साल पहले बदले की भावना से पुलिस पर बंदूक ताने खड़े रहने वाले दो नक्‍सलियों ने अपने जीवन में बड़ा बदलाव किया है। ये दो नक्‍सली महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ जोन में सक्रिय रहते थे।

Advertisment

दोनों नक्‍सलियों (CG Naxalites Become Police) पर 12 लाख रुपए का इनाम था। दोनों ही नक्‍सलियों ने मुख्‍य धारा से जुड़ने का फैसला लिया और खुद को सरेंडर कर दिया। इसके बाद उनके जीवन और परिवार में भी बदलाव आया। अब दोनों ही जवान पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।


कवर्धा जिले के दो इनामी नक्‍सली ने सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सरेंडर किया था। नक्सली दिवाकर पर 8 लाख रुपए का इनाम था।

Advertisment

वहीं नक्सली तीजू पर था 5 लाख का इनाम था। ये दोनों महाराष्ट्र–मध्यप्रदेश–छत्तीसगढ़ जोन में सक्रिय थे। दोनों ने सरेंडर कर अपने जीवन के अंधियारे को काट दिया, अब वे सुखी और खुशहाल जीवन जी रहे हैं।

कबीरधाम में आरक्षक के पद पर पदस्‍थ है

खूनी खेल खेलने वाले दो इनामी नक्सली (CG Naxalites Become Police) ने अपने जीवन में बदलाव लाने के लिए बहुत बड़ा निर्णय लिया। सरकार की नीतियों और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर दिवाकर ने 2022 में और तीजू ने 2021 में सरेंडर किया था। इसके बाद वे पुलिस बनने का सपना देखने लगे।

अपने परिवार को इस गरीबी के दलदल और अंधियारे से निकालने के लिए उन्‍होंने सरकारी नौकरी (CG Naxalites Become Police) करने की मन में ठान ली। इसके बाद जब पुलिस विभाग ने उन्‍हें पुलिस की नौकरी करने का मौका दिया तो वह पीछे नहीं हटे और जन सेवा करने का फैसला लिया। अब इन दोनों को कबीरधाम में आरक्षक पद पर पदस्‍थ हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर फिर से शुरू, आज इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News naxali news CG Naxalites Become Police CG Naxalites CG Naxalites Area
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें