Advertisment

Naxalite News Dantewada: इनामी नक्‍सलियों ने डाले हथियार; Chhattisgarh Govt ने आत्‍मसमर्पण पर दी इतनी राशि

Naxalite News Dantewada: इनामी नक्‍सलियों ने डाले हथियार; Chhattisgarh Govt ने आत्‍मसमर्पण पर दी इतनी राशि, पुलिस की बड़ी सफलता

author-image
Sanjeet Kumar
Naxalite News Dantewada: इनामी नक्‍सलियों ने डाले हथियार; Chhattisgarh Govt ने आत्‍मसमर्पण पर दी इतनी राशि

   हाइलाइट्स

  • दो माह में 100 से ज्‍यादा नक्‍सलियों का सरेंडर
  • 3 नक्‍सलियों पर एक-एक लाख का था इनाम
  • लोन वर्राटू अभियान का दिख रहा असर
Advertisment

Naxalite News Dantewada: छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव शांति से हो, इसको लेकर पुलिस फोर्स एकदम सजग है। इसी का नतीजा पहले और दूसरे चरण में कोई नक्‍सली घटना मतदान केंद्रों पर नहीं हुई।

वहीं प्रदेश में जारी लोन वर्राटू अभियान के तहत कई नक्‍सलियों ने आत्‍मसमर्पण भी किया है। यह छत्‍तीसगढ़ पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ (Naxalite News Dantewada) में लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 11 सीटों पर मतदान होना है। इनमें से पहले चरण में 1 सीट और दूसरे चरण में तीन लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है।

Advertisment

जबकि तीसरे चरण में सभी शेष 7 सीटों पर मतदान 7 मई को होना है। इस दिन कोई अनहोनी घटना न हो, इसके लिए पुलिस फोर्स पहले से ही सक्रिय है।

इसके साथ ही पुलिस की सक्रियता और लगातार नक्‍सलियों के मारे जाने के बाद अब कई ईनामी नक्‍सली भी सरेंडर कर रहे हैं। बीते दिनों भी 35 नक्‍सलियों ने आत्‍मसमर्पण किया है।

   छत्‍तीसगढ़ सरकार ने दी प्रोत्‍साहन राशि

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दंतेवाड़ा (Naxalite News Dantewada) में  35 नक्सलियों ने बीते दिन 5 मई को एसपी के सामने सरेंडर किया है।

Advertisment

इन सभी नक्‍सलियों को छत्‍तीसगढ़ सरकार की तरफ से 25-25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दी गई है।

   लोन वर्राटू अभियान का दिख रहा असर

दरअसल नक्सलियों (Naxalite News Dantewada) के खिलाफ पुलिस लगातार अटैकिंग मोड पर काम कर रही है। नक्सलवाद के खात्मे को लेकर पुलिस का लोन वर्राटू अभियान लगातार जारी है।

जिसका असर साफ तौर पर देखा जा रहा है। यही वजह है कि पिछसे 2 महीने में 100 से ज्यादा नक्सली अभी तक आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

Advertisment

   नक्‍सलियों को बड़ा झटका

नक्सलियों (Naxalite News Dantewada) के खिलाफ लगातार पुलिस अटैकिंग मोड पर बस्तर में काम कर रही है। लगातार नक्सलवाद के खात्मे को लेकर पुलिस जमकर आत्मसमर्पण नीति का प्रचार प्रसार नक्सलियों के आधारभूत इलाकों में कर रही है।

साथ ही नक्सलियों के बड़े कैडर की मौजूदगी की सूचना मिलते ही ऑपरेशन चलाकर मुठभेड़ में नक्सलियों को मार गिराने में फोर्स कामयाब भी हो रही है।

बीते 2 माह में नक्सलियों को अबतक का सबसे बड़ा नुकसान मुठभेड़ में उठाना पड़ा है।

   3 नक्‍सलियों पर एक-एक लाख का इनाम

जानकारी मिली है कि लगभग 100 नक्सली (Naxalite News Dantewada) कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर के सरहदी इलाकों में मुठभेड़ में जवानों ने मार गिराने सफलता हासिल की है।

इन्ही सबके चलते माओवाद संगठन से जुड़े छोटे कैडर के नक्सली लगातार सरेंडर कर रहे हैं। दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय और सीआरपीएफ डीआईजी विकास कठेरिया के समक्ष 35 नक्सलियों ने लोन वर्राटू अभियान के तहत सरेंडर किया है और मुख्यधारा में जुड़ने का फैसला लिया है।

दंतेवाड़ा एसपी कार्यालय से जारी प्रेसनोट पर बताया गया है कि सरेंडर नक्सलियों (Naxalite News Dantewada) में 3 ईनामी नक्सली 1-1 लाख रुपए के शामिल हैं।

साथ ही सभी आत्मसमर्पित नक्सली भैरमगढ़ एरिया कमेटी, मलंगीर एरिया कमेटी और कटेकल्याण एरिया कमेटी में नक्सलियों के संगठन में जुड़े हुए थे।

अब तक लोन वर्राटू अभियान के तहत 180 इनामी समेत 796 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।

ये खबर भी पढ़ें: Poonch Terrorist Attack: सेना ने पुंछ हमले के आतंकियों का स्कैच किया जारी, पता बताने वाले को मिलेंगे 20 लाख

   नक्‍सलियों को दी राशि

दंतेवाड़ा (Naxalite News Dantewada) एसपी गौरव रॉय ने बताया कि सरेंडर नक्सलियों में 25 नक्सलियों को DRG दंतेवाड़ा, 06 नक्सलियों को RFT सीआरपीएफ और 4 नक्सलियों को सीआरपीएफ 111 वी बटालियन दंतेवाड़ा के सहयोग से आत्मसमर्पण करवाया गया है।

सरेंडर सभी नक्सलियों को 25-25 हजार रुपए छतीसगढ़ सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि भी दी गई है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें