Advertisment

अब तक 689 माओवादी कर चुके हैं सरेंडर, खून-खराबे को छोड़, कर रहे हैं घर वापसी, जानें क्या है वजह

Naxalism in Cg: लगातार माओवादी आत्मसर्मपण भी कर रहे हैं। अब तक 689 माओवादी आत्मसर्मपण कर चुके हैं। इसके पीछे कि वजह क्या है आपको बताते हैं

author-image
Bansal news
अब तक 689 माओवादी कर चुके हैं सरेंडर, खून-खराबे को छोड़, कर रहे हैं घर वापसी, जानें क्या है वजह

Naxalism in Cg: नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहा है। माओवादीओं का आंतक फिलहाल के लिए ठंडा पड़ता नजर आ रहा है। लगातार माओवादी आत्मसर्मपण भी कर रहे हैं। अब तक 689 माओवादी आत्मसर्मपण कर चुके हैं। इसके पीछे कि वजह क्या है आपको बताते हैं।

Advertisment

छत्तीसगढ़ के नकस्लियों को मुख्य धारा में लाने के लिए, प्रशासन ने कई योजना चलाई है, इनमें से कुछ योजना ऐसी हैं जो नक्सलियों को रोजगार तक मुहाया कराती हैं, इसी योजना के तहत अब तक प्रदेश भर में 689 आत्मसर्मपण कर चुको हैं

   क्या है योजना 

Dantewada naxal affected area news 10 surrendered including 8 cash reward  naxalites - दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान का असर, 10 नक्सलियों ने किया  आत्मसमर्पण; 8 पर लगा था इतना ...

दंतेवाड़ा में नक्सलियों (Naxalism in Cg) को मुख्य धारा में लाने के लिए प्रशासन ने लोन वर्राटू घर वापसी का अभियान शुरू किया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों को उनका मनचाहा रोजगार दिया जाएगा।

वहीं, अंदरूनी ग्रामीण इलाकों और इनामी नक्सलियों के गांवों में उनके पोस्टर लगाकर सरेंडर करने की अपील की जा रही है। दूसरी ओर ग्रामीणों ने भी हिम्मत दिखाते हुए नक्सलियों के बनाए जा रहे स्मारक को गिरा दिया है। 

Advertisment

   सरेंडर नक्सलियों ने बनाया जय लय्योर, जय कम्माई स्व सहायता समूह

publive-image

प्रशासन अब सरेंडर करने वाले नक्सलियों को रोजगार दिलाने की दिशा में भी काम कर रहा है। अभी तक उन्हें पुलिस में ही भर्ती मिलती थी। अब वह अपनी पसंद का रोजगार और नौकरी कर सकेंगे। 

फिलहाल बड़े गुजरा में सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने खेती के लिए ट्रैक्टर मांगा था। इस पर उनका स्व सहायता समूह जय लय्योर, जय कम्माई (नौजवान अब खेती करेंगे) का गठन कर प्रशासन की ओर से सोमवार को ट्रैक्टर उपलब्ध कराया गया। 

   जिस गांव से 10 से ज्यादा नक्सली सरेंडर करेंगे, उन्हें कृषि उपकरण

Chhattisgarh: 'लोन वर्राटू' अभियान का दिख रहा असर, दंतेवाड़ा में 2 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पन

जिला प्रशासन की ओर से नक्सलियों और ग्रामीणों के लिए एक और शुरुआत की गई है। प्रशासन ने नक्सलियों से अपील की है कि वह सरेंडर कर मुख्य धारा में लौट आएं।

Advertisment

साथ ही कहा है कि जिस गांव से 10 से ज्यादा नक्सली सरेंडर करेंगे, उन्हें प्रशासन की ओर से कृषि उपकरण, ट्रैक्टर आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। जिससे वे अपने ही गांव में रहकर खेती कर सकेंगे।

   पहली बार नक्सलियों के खिलाफ खड़े हुए ग्रामीण 

किरंदुल क्षेत्र के अंदरूनी गांव हिरोली के पास जंगल में नक्सली गुड्डी का स्मारक बनवाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी और डीआरजी टीम ने पहुंचकर ध्वस्त कर दिया।

दंतेवाड़ा में पहली बार ग्रामीण नक्सलियों के खिलाफ खड़े हो गए हैं। किरंदुल क्षेत्र के अंदरूनी गांव हिरोली के पास जंगल में नक्सली शहीदी सप्ताह मनाने पहुंचे थे।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों पर दबाव बनाकर मुठभेड़ में मारे गए नक्सली गुड्डी का स्मारक बनवाना शुरू कर दिया। इस बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। कुछ समय बाद मौके पर पहुंचे डीआरजी जवानों ने नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया। 

Advertisment

   कितने नक्सली कर चुके हैं सरेंडर

Dantewada: एक-एक लाख के दो इनामी सहित 14 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण,  कारगर साबित हो रहा ऑपरेशन मानसून - Dantewada News 14 naxalites including  two prize money of one lakh ...

जानकारी के अनुसार, लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 174 ईनामी माओवादी सहित कुल 689 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

यह भी पढे़ं..

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में चिलचिलाने वाली गर्मी शुरू, प्रदेश में 6 अप्रैल से बारिश के आसार

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में चिलचिलाने वाली गर्मी शुरू, प्रदेश में 6 अप्रैल से बारिश के आसार

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें