Advertisment

CG Naxalite Murder: माओवादियों ने की साथी महिला नक्‍सली की हत्‍या, सामने आई ये बड़ी वजह इस बात का था शक

CG Naxalite Murder: माओवादियों ने की महिला नक्‍सली की हत्‍या, शव को चेन्नापुरम गांव के पास फेंका, पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप

author-image
Sanjeet Kumar
CG Naxalite Murder

CG Naxalite Murder

CG Naxalite Murder: छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सल विरोधी ऑपरेशन और लोन वर्राटू अभियान से अब नक्‍सलियों में दहशत है। माओवादी अब आपस में ही लड़ने लगे हैं।

Advertisment

नक्‍सलियों के कुनबे में फूट पड़ने लगी है। यह छत्‍तीस पुलिस फोर्स की बड़ी सफलता है। आज एक महिला नक्‍सली (CG Naxalite Murder) की साथियों ने ही हत्‍या कर दी। हत्‍या के बाद महिला का शव चेन्‍नापुरम गांव के पास फेंक दिया। शव के पास नक्‍सलियों ने एक पर्चा भी छोड़ा है।

नक्‍सलियों को मुखबिरी का था शक

जानकारी मिली है कि जगदलपुर के नक्‍सली इलाके के गांव चेन्‍नापुरम गांव के पास एक महिला का शव मिला। शव के पास से एक पर्चा भी बरामद हुआ है।

पुलिस ने बताया कि नक्‍सलियों ने महिला नक्‍सली साथ की ही हत्‍या (CG Naxalite Murder) कर दी है। उसके शव को गांव के बाहर फेंक दिया है। उस शव के पास से एक पर्चा मिला है। जिसमें पुलिस से मुखबिरी करने का आरोप है। यह पूरा मामला भद्राद्रि कोत्तागुड़ेम के चेरला मंडल का मामला है।

Advertisment

जन अदालत में दी मौत की सजा

जानकारी मिली है कि पुलिस के लिए मुखबिरी करने के शक पर साथी महिला नक्‍सली को मौत (CG Naxalite Murder) के घाट उतार दिया है। नक्‍सली संगठन का आरोप था कि नक्सल आंदोलन में रहते हुए महिला पुलिस के लिए संदेशवाहक का काम करने लगी थी।

यह सब खुलासा शव के पास मिले पर्चे से हुआ है। बरामद पर्चे के अनुसार महिला की हत्‍या से पहले जनअदालत लगाई गई थी। जन अदालत में महिला को मौत की सजा सुनाई।

हैदराबाद की रहने वाली थी महिला

नक्‍सलियों (CG Naxalite Murder) ने जिस साथी नक्‍सली की हत्‍या की है। वह महिला नक्‍सली हैदराबाद की रहने वाली थी। इसकी जानकारी के बाद आंध्र पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भिजवाया गया। चेरला पुलिस ने अज्ञात माओवादियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: CG Teacher Sangharsh Morcha Protest: छत्‍तीसगढ़ में सरकारी स्‍कूलों से 20 हजार पद खत्‍म? शिक्षकों का चरणबद्ध आंदोलन

एक नक्‍सली ने किया सरेंडर

मलकानगिरी डीआईजी चरण सिंह मीना ने दी जानकारी दी कि एक माओवादी ने मलकानगिरी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। इस नक्‍सली पर 2 लाख रुपए का इनाम था। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली (CG Naxalite Murder) का नाम मुकेश खोसा है।

यह माओवादी 2023 में संगठन में शामिल था। वह 8 महीने तक माओवादी संगठन रहा और कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहा। राज्य सरकार ने 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और पुनर्वास नीति का भुगतान करके आत्मसमर्पण नीति के अनुसार इसे लाभ दिया है।

Advertisment
chhattisgarh news hindi news jagdalpur news CG news Bansal News bastar news naxal news naxalites killed CG Naxalite Attack CG Naxalite Murder CG NaXalite Encounter
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें