Advertisment

नक्सलियों ने वाहनों में लगाई आग, एक ट्रक, 2 ट्रैक्टरों को किया आग के हवाले

नक्सलियों ने वाहनों में लगाई आग, एक ट्रक, 2 ट्रैक्टरों को किया आग के हवाले

author-image
News Bansal
Jammu-Kashmir: सोपोर में पार्षदों की बैठक के दौरान आतंकी हमला, एक PSO समेत दो की मौत

बालाघाट: छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्य प्रदेश में भी नक्सलियों की सक्रियता बढ़ रही है। ताजा मामला बालाघाट जिले से सामने आया है, जहां लांजी थाना इलाके में नक्सलियों ने रोड निर्माण में लगे ट्रक और ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया।

Advertisment

दरअसल RCPLWE योजना के तहत देवरबेली से मलकुंआ के बीच रोड का निर्माणकार्य चल रहा है। घटना में निर्माणकार्य में लगे एक ट्रक और 2 ट्रैक्टरों को नक्सलियों ने आग के हवाले किया है। वहीं मामले की जांच के लिए एसपी अभिषेक तिवारी ने जांच दल को रवाना किया है। गाड़ियों को जलाने में टांडा और मलाजखंड दलम पर शक जताया जा रहा है। फिलहाल घटना के बाद पुलिस अलर्ट पर है और फरार नक्सलियों की तलाश में जुटी हुई है।

naxalites fire balaghat police naxalites clash balaghat news balaghat naxali balaghat naxali attack naxali fire Naxalites set fire to vehicles
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें