बालाघाट: छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्य प्रदेश में भी नक्सलियों की सक्रियता बढ़ रही है। ताजा मामला बालाघाट जिले से सामने आया है, जहां लांजी थाना इलाके में नक्सलियों ने रोड निर्माण में लगे ट्रक और ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया।
दरअसल RCPLWE योजना के तहत देवरबेली से मलकुंआ के बीच रोड का निर्माणकार्य चल रहा है। घटना में निर्माणकार्य में लगे एक ट्रक और 2 ट्रैक्टरों को नक्सलियों ने आग के हवाले किया है। वहीं मामले की जांच के लिए एसपी अभिषेक तिवारी ने जांच दल को रवाना किया है। गाड़ियों को जलाने में टांडा और मलाजखंड दलम पर शक जताया जा रहा है। फिलहाल घटना के बाद पुलिस अलर्ट पर है और फरार नक्सलियों की तलाश में जुटी हुई है।