Advertisment

Bastar Naxal News: नक्‍सलियों ने जन अदालत लगाकर दो ग्रामीणों को दे दी फांसी, स्‍थापना दिवस को लेकर जारी किया प्रेस नोट

Bastar Naxal News: नक्‍सलियों ने जन अदालत लगाकर दो ग्रामीणों को दे दी फांसी, स्‍थापना दिवस को लेकर जारी किया प्रेस नोट

author-image
Sanjeet Kumar
Bastar Naxal News

Bastar Naxal News

रिपोर्ट: लोकेश झाड़ी

Bastar Naxal News: बीजापुर में नक्‍सलियों ने 2 ग्रामीणों को फांसी पर लटका दिया है। नक्‍सलियों ने पहले जन अदालत लगाई। इसके बाद इसमें दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया।

Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में लगातार नक्‍सलियों (Bastar Naxal News) को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। पुलिस फोर्स लगातार नक्‍सलियों पर भारी हैं। पिछले आठ महीने में करीब 150 से ज्‍यादा नक्‍सलियों को मार गिराया है। ऐसे में नक्‍सलियों में ही फूट पड़ी हुई है।


इतना ही नहीं अब ये निहत्‍थे नक्‍सली आम लोगों को नुकसान पहुंचाने लगे हैं। इसी के चलते जन अदालत में दो ग्रामीणों को नक्‍सलियों ने फांसी पर लटकाकर मौत के घाट उतार दिया है।

Advertisment

पुलिस की मुखबिरी का आरोप

नक्‍सलियों (Bastar Naxal News) ने तीन ग्रामीणों को पकड़ा था। इनमें से दो ग्रामीणों को फांसी दे दी। जबकि एक को रिहा कर दिया। भैरमगढ़ क्षेत्र के जप्पेमरका इलाके में नक्सलियों ने दो दिन पहले एक छात्र समेत तीन ग्रामीणों के लिए जनअदालत लगाई थी।

जनअदालत में जप्पेमरका के ग्रामीण माड़वी सूजा और पोडियाम कोसा पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया। इसके बाद उन्‍हें फांसी की सजा सुनाकर लटका दिया। जनअदालत से मिरतूर छात्रावास में अध्यनरत छात्र पोडियम हिड़मा को रिहा कर दिया गया।

भैरमगढ़ कमेटी ने ली जिम्‍मेदारी

जिन दो ग्रामीणों को फांसी (Bastar Naxal News) पर लटकाकर हत्‍या की गई है। उन ग्रामीणों की हत्‍या करने की जिम्‍मेदारी नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने ली है। इसी के साथ ही ग्रामीणों को भी कमेटी ने धमकाया है कि वे पुलिस की मुखबिरी करेंगे तो ऐसे ही मौत पाएंगे। इससे अब ग्रामीणों में भी दहशत है।

Advertisment

  नक्‍सली मनाएंगे स्‍थापना दिवस

इधर बस्‍तर में नक्‍सलियों (Bastar Naxal News) ने एक 25 पन्‍नों की बुकलेट जारी की है। नक्‍सलियों की केंद्रीय कमेटी की यह बुकलेट प्रेस नोट है। इसको नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी ने जारी किया है। इसमें जानकारी दी गई है कि 21 सितंबर से 20 अक्टूबर तक स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस प्रेस नोट वाली बुकलेट में मारे गए और घायल लीडर्स और सदस्यों की संख्या की भी जानकारी दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें: AIIMS Raipur Bharti 2024: बिना परीक्षा एम्स रायपुर में नौकरी पाने का मौका, 68 हजार है सैलरी, ऐसे करें आवेदन

218 नक्‍सली एक साल में मारे गए

जारी प्रेस नोट में नक्‍सलियों (Bastar Naxal News) ने जानकारी दी कि पिछले एक साल में ही 218 लड़ाके मारे गए हैं। इसके अलावा कई लीडर्स घायल हुए हैं। इसके साथ ही कई सदस्‍यों ने उनका साथ छोड़ दिया है।

Advertisment

नक्‍सली स्‍थापना दिवस मनाने के लिए बड़ी तैयारी कर रहा है। इधर पुलिस फोर्स ने उनके मंसूबों को कामयाब न होने देने की प्‍लानिंग बनाना शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें: CG CM Sai Meeting: कलेक्‍टर-एसपी की कॉन्‍फ्रेंस में सीएम की फटकार, भाषा पर संयम रखें नहीं तो मैं करूंगा कार्रवाई

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Naxalite CG Naxalite News CG Bijapur News Chhattisgarh Naxalite cg Naxalites murdered villagers Bhairamgarh Committee
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें