सुकमा। Sukma Naxalite News: छग के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में नक्सलियों ने एक शिक्षक और उप सरपंच का अगवा करने के बाद जान ले ली। यह मामला एक दिन पहले का बताया जा रहा है।
दो लोगों की ली थी जान
नक्सलियों ने ताड़मेटला पंचायत के उप सरपंच माड़वी गंगा और शिक्षादूत कवासी सुक्का की जान ले ली। जानकारी के मुताबिक पहले तो नक्सलियों ने जन अदालत लगाई, फिर दोनों के लिए मौत की सजा सुना दी गई। इस दौरान नक्सलियों ने उप सरपंच समेत करीब 15 ग्रामीणों का अपहरण किया था। यह लोग 10 दिनों तक नक्सलियों के चंगुल में थे।
गांव में दहशत का माहौल
पुलिस के मुताबिक ऐसी जानकारी मिल रही है कि अगवा किए गए दो लोगों की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। पुलिस मुखबिरी के आरोप में दो लोगों को मौत के घाट उतारा गया है। हत्या के मामले में दक्षिण बस्तर डिवीजनल कमेटी ने एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है। नक्सलियों के इस कृत्य के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।
2 से 3 नक्सलियों के घायल होने की खबर
इधर, बीते दिनों पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली के लिए ढेर कर दिया गया, वहीं 2 से 3 नक्सलियों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है। बीते दिनों जिस नक्सली के लिए ढेर किया गया है वह नक्सली संगठन का सक्रिय सदस्य था।
नक्सली पर 15 मामले दर्ज थे
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक DRG, जिला पुलिस बल और CRPF जवानों की ये संयुक्त कार्रवाई में ढेर हुए नक्सली पर करीब 15 आपराधिक मामले दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान जिन नक्सलियों के घायल होने की जानकारी लगी है, उन्हें उनके साथी अपने साथ लेकर जंगल में भाग गए हैं।
पुलिस टीम पर घात लगाकर फायरिंग की
इस संबंध में एडिशनल एसपी गौरव मंडल ने जानकारी दी है कि पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ बोदगुबली गांव के पास जंगल में हुई। यहां नक्सलियों ने पुलिस टीम पर घात लगाकर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा। मौके से सोडी दुला का शव, भरमार बंदूक, IED, जिलेटिन रॉड, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें-
Tripura Rath Yatra: रथ के हाईटेंशन तार के चपेट में आए लोग, सीएम शिवराज ने जताया दुख
Satyaprem Ki Katha: कार्तिक-कियारा की फिल्म सिनेमाघरों मे रिलीज, प्रशंसकों ने बोला ‘ब्लॉकबस्टर’
WhatsApp New Features: व्हाट्सऐप के इस बेस्ट फीचर से एक साथ कर सकेंगे 32 लोगों को Video Call
Shyopur News: CM Shivraj का श्योपुर दौरा, लाड़ली बहना सम्मेलन में देंगे विकास कार्यों की सौगात