Advertisment

Naxalite Attack in Jagdalpur: ग्रामीण पर नक्‍सलियों ने किया हमला, बेटी 8 माओवादी से भिड़ गई और पिता को बचाया

Naxalite Attack in Jagdalpur: ग्रामीण पर नक्‍सलियों ने किया हमला, बेटी 8 माओवादी से भिड़ गई और पिता को बचाया

author-image
Sanjeet Kumar
Naxalite Attack in Jagdalpur: ग्रामीण पर नक्‍सलियों ने किया हमला, बेटी 8 माओवादी से भिड़ गई और पिता को बचाया

   हाइलाइट्स

  • 8 नक्‍सलियों ने किया ग्रामीण पर हमला
  • बेटी ने साहस दिखा बचाई पिता की जान
  • गंभीर अवस्‍था में ग्रामीण अस्‍पताल में भर्ती
Advertisment

Naxalite Attack in Jagdalpur: छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर से बड़ी खबर सामने आई है। नक्‍सलियों ने नारायणपुर जिले के झारागांव में एक ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है।

वहीं पिता को घायल देख बेटी 8 नक्‍सलियों (Naxalite Attack in Jagdalpur) से भिड़ गई। बेटी की बहादुरी से पिता की जान बच गई। पिता को गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि नारायणपुर के झारागांव में बीती रात को नक्‍सलियों ने धाबा (Naxalite Attack in Jagdalpur) बोला। 8 नक्‍सली गांव में 4 बाइक से पहुंचे थे। सभी अपनी पहचान छिपाने के लिए मास्‍क लगाए हुए थे। जिन्‍होंने कुल्‍हाड़ी से ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर दिया।

Advertisment

   गंभीर अवस्‍था में अस्‍पताल में भर्ती

नारायणपुर के झारागांव में नक्‍सलियों ने कुल्‍हाड़ी (Naxalite Attack in Jagdalpur) से जानलेवा हमला कर दिया। इससे ग्रामीण सोमधर पर कुल्‍हाड़ी से गले पर प्रहार किया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। नक्‍सली ग्रामीण को मौत के घाट उतारने की नीयत से आए थे। ग्रामीण को गंभीर अवस्‍था में मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां ग्रामीण का इलाज जारी है।

ये खबर भी पढ़ें: Nagarnar Steel Plant Accident: स्‍टील प्‍लांट में हादसा, टनल फर्नेस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग; 4 लोग झुलसे

   बेटी ने पिता को बचाया

बताया जा रहा है कि जब नक्‍सली (Naxalite Attack in Jagdalpur) सोमधर की तलाश में उसके घर पहुंचे थे तो बेटी ने एक बार उन लोगों चकमा दे दिया था। इस दौरान नक्‍सली वापस लौट गए थे।

Advertisment

कुछ समय बाद फिर से नक्‍सली वापस हमला करने के लिए पहुंच गए। उस समय वह घर में ताला लगा रहे थे। इस दौरान नक्‍सलियों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान साहसी बेटी सुशीला कोर्राम नक्‍सलियों से भिड़ गई।

इससे वह दोबारा से उसके पिता पर हमला नहीं कर पाए। बेटी ने नक्‍सलियों से भिड़कर कुल्‍हाड़ी छीन ली और घयल अवस्‍था में जमीन पर पड़े पिता को घर के अंदर खींच लिया। इससे उसके पिता की जान बच गई।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें